21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिल्ड्रेन पार्क के गेट से निराश लौट गये नन्हे-मुन्ने बच्चे, पार्किंग एरिया में विचरण करती रही भैंसें

सैंडिस कंपाउंड का संचालन करना एजेंसी विजयश्री प्रेस की ओर से बंद कर दिया गया. इसका असर पहले दिन गुरुवार को दिखने लगा.

सैंडिस कंपाउंड का संचालन करना एजेंसी विजयश्री प्रेस की ओर से बंद कर दिया गया. इसका असर पहले दिन गुरुवार को दिखने लगा. चिल्ड्रेन पार्क बंद होने पर 50 से अधिक नन्हे-मुन्ने बच्चे निराश लौट गये. पार्किंग एरिया में भैंस विचरण करती दिखीं. इंडोर स्टेडियम, कैफेटेरिया, जिम, स्वीमिंग पुल आदि में ताला लगा दिया गया. अब यहां सन्नाटा दिख रहा है.

विजयश्री प्रेस के लोगों को गार्ड ने बिना सामान लिये वापस लौटाया

विजयश्री प्रेस के तहत अब भी सैंडिस कंपाउंड में 10 गार्ड कार्यरत हैं. उसे एजेंसी की ओर से बकाया भुगतान नहीं किया गया. ऐसे में गुरुवार को जब सुबह विजयश्री प्रेस के लोग ट्रक व अन्य गाड़ियों पर अपना सामान लेने के लिए सैंडिस कंपाउंड पहुंचे, उन्हें कार्यरत गार्डों ने वापस लौटा दिया. अब भी विजयश्री प्रेस का काफी सामान सैंडिस कंपाउंड में है. चिल्ड्रेन पार्क, स्थायी डिजनीलैंड, कैफेटेरिया आदि में सामान है. चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक जीप चलाने वाले कर्मचारी ने बताया कि विजयश्री प्रेस के चले जाने के बाद अब स्मार्ट सिटी कंपनी के तहत चलायेंगे. जीप व अन्य गाड़ी चलती रही. साथ ही कैफेटेरिया के बाहर भी दुकानें चलती रही. हालांकि सभी के चेहरे पर निराशा का भाव था.

पार्किंग एरिया बिना गार्ड का हुआ बेसहारा

सैंडिस कंपाउंड के पार्किंग एरिया को खुला छोड़ दिया गया है. यहां न ताला लगाया गया और न ही कोई गार्ड रखा गया. यहां शुल्क लेकर गाड़ी लगाने की व्यवस्था खत्म हो गयी. अब सामान्य तौर पर लोग गाड़ी लगा रहे थे. हालांकि युवाओं को गाड़ी चोरी होने का भय था. उनका कहना था कि शुल्क लगने के बाद उनकी गाड़ी सुरक्षित रहती थी. हालांकि स्मार्ट सिटी की ओर से कार्यरत गार्ड सभी चीजों पर नजर बनाये थे.

————

भीखनपुर की बच्ची इकरा अली नहीं घूम सकी चिल्ड्रेन पार्क

दोपहर डेढ़ बजे भीखनपुर तीन नंबर गुमटी की मुस्तरी खानम, निगार खानम, नोसाबा बेगम के साथ बच्ची एकरा अली चिल्ड्रेन पार्क घूमने आयी थी. लेकिन पार्क के दरवाजे पर ताला बंद था. वे लोग निराश होकर लौटने लगे. इससे पहले कुछ लोगों से पूछा कि अब क्यों बंद पड़ा. एक सप्ताह पहले तो खुला रहता था.

————–

तिलकामांझी की रियांसी प्रिया, साक्षी व रिशिका एवं चंपानगर की मरजीना, नगमा व आयशा वापस लौटी

तिलकामांझी से आयी रियांसी प्रिया, साक्षी, रिशिका को भी चिल्ड्रेन पार्क के गेट से वापस लौटना पड़ा. चंपानगर से बच्ची आयशा के साथ आयी अम्मी मरजीना, नगमा को भी वापस लौटना पड़ा. सभी मायूस थे कि इतनी दूर से आकर लौटना पड़ रहा है.

—————

लोगों का दर्द

जिम का संचालन किसी के हाथ में हो, इसके लिए ठोस निर्णय लेना होगा. जिम बंद होने के बाद युवा व महिलाएं परेशान हैं. मैंने यहां यहां खुद ट्रेनर रह कर कई लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया है.

अर्जुन कुमार

————-

चंपानगर से बेटी इकरा के साथ सैंडिस कंपाउंड आयी थी कि यहां बच्चों को खेलने के लिए काफी झूले हैं. यहां बच्चे देर तक खेलेंगे. डिजनीलैंड में अधिक पैसे भी लगते हैं. कम समय मिलता है. अब यहां से वापस लौटना पड़ रहा है.

नाजनी

————

दो दिन से इंडोर स्टेडियम बंद है. जब तक दूसरी एजेंसी के हाथों इसे संचालित नहीं किया जायेगा, तब तक बंद रहेगा. गार्ड को सुरक्षा के लिए बरकरार रखा जायेगा. खेलने की अनुमति नहीं है.

मधुकर कुमार, गार्ड

————-

पार्किंग एरिया की जिम्मेदारी किसी गार्ड के पास नहीं है. ताला खुला रहने से पार्किंग में लोग गाड़ी लगा रहे हैं. यहां सुरक्षा की जिम्मेदारी अभी तय नहीं की गयी है. फिर भी मानवता के नाते देखरेख करते हैं.

रामवृक्ष मंडल, गार्ड

—————–

शीघ्र ही सैंडिस कंपाउंड का टेंडर निकाला जायेगा. अधिक से अधिक राजस्व देने वाली एजेंसी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है.

संदीप कुमार, सीजीएम, स्मार्ट सिटी

————–

तीन स्तर पर काम कर रही है स्मार्ट सिटी कंपनी : पीआरओ

स्मार्ट सिटी कंपनी के पीआरओ पंकज कुमार ने बयान जारी कर कहा कि सैंडिस कंपाउंड की व्यवस्था को बिगाड़ कर जाने वाली एजेंसी विजयश्री प्रेस ने जनहित का भी ख्याल नहीं किया. उन्होंने कहा कि अब कंपनी तीन स्तर पर काम कर रही है. पहले टेंडर की कार्रवाई, फिर जनहित को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था संचालन और तीसरा एग्रीमेंट में द्विपक्षीय मुद्दे पर चर्चा हो रही है. आगे कहा कि विजयश्री प्रेस का एकपक्षीय निर्णय है.

इधर विजयश्री प्रेस ने सैंडिस कंपाउंड में सारी सुविधाओं को बंद करने के बाद स्मार्ट सिटी को हैँडओवर नहीं किया. विजयश्री प्रेस के सभी सामान को भी स्टोर रूम में रख कर ताला जड़ दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel