13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news शराबबंदी से लोगों के जीवन में आया बदलाव : रत्नेश सादा

मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग की ओर से शारदा पाठशाला के खेल मैदान में मंगलवार को जन जागरूकता कार्यक्रम हुआ.

कहलगांव मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग की ओर से शारदा पाठशाला के खेल मैदान में मंगलवार को जन जागरूकता कार्यक्रम हुआ. मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून लागू कर महात्मा गांधी, आंबेडकर, लोहिया, कर्पूरी, अब्दुल कलाम के सपनाें को साकार किया है. 2005 से पहले रोता बिलखता बिहार था. बाहर के प्रदेशों में हम बिहारी को अपमान का घूंट पीकर रहना पड़ता था. 2005 के बाद बिहारी कहलाना सम्मान हो गया है. शराबबंदी से लोगों के जीवन में बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि पुरुष से ज्यादा महिलाओं का दायित्व है कि वह अपने बच्चों को शिक्षा दें. गरीबी का मुख्य कारण अशिक्षा है. बच्चे शिक्षित होंगे, तभी बुढ़ापे की लाठी बन सकेंगे. एक अप्रैल 2016 से पूरे बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इससे 8.50 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. 2004 में आपसी विवाद में 9199 मामले होते थे. 2024 में 3186 मामले पर सिमट गया है, जो समाज के हित में है. जीविका दीदी, विकास मित्र, टोला सेवक से कहा कि शराबबंदी के प्रति आपके पड़ोसी गड़बड़ कर रहे हैं, तो समझाएं. कलाकारों ने नशाबंदी पर नुक्कड़ नाटक कर जन जागरूकता अभियान चलाया. कलाकारों ने शराब पीने से होने वाली बीमारी और हानि के बारे में विस्तार से अपने कला के माध्यम से बताया. कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री रत्नेश सादा, उप आयुक्त मद्द निषेध प्रमोदित नारायण सिंह, इं शुभानंद मुकेश, शिशुपाल भारती, शाहबाज आलम मुन्ना, संजीव कुमार, पिंटू कुमार, आदित्य कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया.

तेजस्वी यादव व हेमंत सोरेन के बांका आगमन पर पहुंचे कार्यकर्ता

बांका जिला के डाका मोड़ पर गोड्डा विधायक संजय यादव के चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर मंगलवार को सन्हौला प्रखंड से सैकड़ों राजद कार्यकर्ता कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना हुए. सन्हौला राजद प्रखंड अध्यक्ष कांतलाल यादव के नेतृत्व में बस से सैकड़ों कार्यकर्ता सन्हौला से रवाना हुए. इस दौरान कैलाश यादव, रामबिलास यादव, शंकर मंडल, विवेक यादव, खगेश यादव, बालेश्वर यादव, नरेश प्रसाद यादव. पंकज कुमार यादव, सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel