10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: हर साल की तरह सुलतानगंज में जल भरने घोघा से निकले पांच हजार कांवरिया

हर वर्ष की भांति इस बार भी घोघा से पांच हजार कांवरियों का समूह सुलतानगंज के लिए रवाना हुआ. शुक्रवार को घोघा स्टेशन पर देर रात तक कांवरियों की भीड़ लगी रही

निलेश प्रताप, घोघा.

हर वर्ष की भांति इस बार भी घोघा से पांच हजार कांवरियों का समूह सुलतानगंज के लिए रवाना हुआ. शुक्रवार को घोघा स्टेशन पर देर रात तक कांवरियों की भीड़ लगी रही. कांवरिया सुलतानगंज से जल भर कर देवघर के लिए निकलेंगे. स्थानीय कांवरिया बलराम यादव, प्रणव प्रकाश, दीपक यादव, बबलू मंडल, अमित कुमार, शशीकांत, चीकू यादव, ब्रजेश कुमार आदि ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी अमावस्या के अवसर पर हमलोग देवघर के लिए सफर पर निकले हैं. यह परंपरा सौ वर्ष से भी ज्यादा पुरानी है. जिसे हमलोग आज भी निभाते चले आ रहे हैं. कांवर यात्रा में बच्चे, बूढ़े, महिला हर उम्र के लोग शामिल नजर आये.

20 साल से लगातार बाबाधाम पैदल जा रहे ललन यादव

ललन यादव जो 20 साल से हर बार बाबाधाम पैदल यात्रा पर जाते हैं. उनका कहना है कि दशकों से चली आ रही परंपरा हर बार घोघावासी भादो अमावस्या में देवघर के लिए रवाना होते हैं. कांवरियों का शिविर घोघा के छोटी चौक से लेकर स्टेशन चौक पर कांवरियों के लिए जागरण प्रोग्राम हुआ. बाबा हमरो चले चलिए अपन नगरी.. जागो जागो महादेव कांवरियों की भीड़ देखते गायकी अंगीका राज ने भक्तिमय माहौल में कर दिया. यह आयोजन घोघा बम शिविर सपन यादव के द्वारा तीन वर्ष से हो रहा है. कांवरियों को कोल्ड ड्रिंक, चाय, पानी निशुल्क वितरण किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel