29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में बनेगा विक्रमशिला सेतु संग्रहालय, जमीन की मापी शुरू, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

जगदीशपुर अंचल प्रशासन के निर्देश पर भागलपुर के बरारी में समानांतर पुल के एप्रोच रोड के समीप विक्रमशिला सेतु म्यूजियम के निर्माण के लिए अमीन ने मापी शुरू कर दी है. इस परियोजना की मॉनीटरिंग डीएम कर रहे हैं

ललित किशोर मिश्र, भागलपुर. समानांतर पुल के एप्रोच रोड के समीप विक्रमशिला सेतु म्यूजियम व प्रशासनिक भवन बनेगा. यह 2100 वर्गमीटर भूभाग में बनाया जायेगा. इसके लिए बरारी में जमीन चिह्नित की गयी है, जिसकी मापी मंगलवार को जगदीशपुर अंचल के अमीन ने की. भवन का निर्माण भारत सरकार के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय करायेगा, जिसकी मॉनिटरिंग डीएम कर रहे हैं.

MORTH ने जिला प्रशासन से मांगी थी जमीन

सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली (MORTH) ने जिला प्रशासन से जमीन की मांग की थी. मोर्थ का बिहार में यह पहला मेगा प्रोजेक्ट होगा, जहां म्यूजियम का निर्माण कराया जायेगा. म्यूजियम में प्रशासनिक कार्यालय के अलावा पार्किंग और अन्य सुविधा भी मिलेगी. यहां यात्री अल्प विश्राम भी कर सकेंगे और कैफेटेरिया से नाश्ता-भोजन आदि कर सकेंगे.

समानांतर पुल बनाने वाली एजेंसी ही बनायेगी म्यूजियम

समानांतर पुल बनाने वाली एजेंसी द्वारा ही म्यूजियम और प्रशासनिक भवन बनाने की बात सामने आयी है. यह भी लगभग तय है कि म्यूजियम और प्रशासनिक भवन के निर्माण का सारा खर्च समानांतर पुल बनाने वाली ठेका एजेंसी वहन करेगी. यह इपीसी कांट्रैक्ट में पहले से निहित है.

म्यूजियम में समानांतर पुल निर्माण को लेकर तकनीकी जानकारी डॉक्यूमेंट्री मोड पर थ्री-डी मॉडल में रहेगा. पुल के मेंटेनेंस का जिम्मा 10 साल तक ठेका एजेंसी के पास ही रहेगा. इसलिए पेंटिंग आदि का मेंटेनेंस वही देखेगी. म्यूजियम के गैलरी हॉल में भागलपुर के धरोहरों की थ्री-डी पेंटिंग रहेगी. जो राहगीरों को भागलपुर की विशेषता का बोध करायेगी. पुल के नीचे से क्रूज और कार्गो गुजरेगा. इसके बारे में भी म्यूजियम में जानकारी दी जायेगी.

बरारी रेलवे स्कूल के बगल के रेलवे क्वार्टर के बगल से की गयी मापी

बरारी रेलवे स्कूल के रास्ते पुल घाट जाने वाले रास्ते के बगल के रेलवे क्वार्टर का मंगलवार को जगदीशपुर अंचल के अमीन भवेश कुमार व उनके साथ में पप्पू कुमार ने जमीन की मापी की. अमीन ने बताया कि आज क्वार्टर के एक ओर से अंतिम छोर तक 99 मीटर तक मापी की जायेगा. इस बारे में जगदीशपुर अंचल पदाधिकारी ने बताया कि अंचल को मापी का निर्देश मिला है. मापी की रिपोर्ट डीएसएलआर को सौंपी जायेगी.

ये भी पढ़ें: बिहार के जमालपुर रेल इंजन कारखाना जैसी कारीगरी पूरे देश में नहीं, निरीक्षण के बाद बोले मेट्रो रेल के जीएम

क्या होगी फैसिलिटी

  • गैलरी हॉल : 300 वर्गमीटर में
  • लाइब्रेरी हॉल : 300 वर्गमीटर में
  • कॉमन एंट्रेंस हॉल : 300 वर्गमीटर में
  • प्रशासनिक भवन : 314 वर्गमीटर में
  • स्टोरेज रूम : 40 वर्गमीटर में
  • रिसेप्शन : 140 वर्गमीटर में
  • सिक्यूरिटी रूम : 28 वर्गमीटर में
  • कैफेटेरिया : 300 वर्गमीटर में
  • पब्लिक टॉयलेट : 210 वर्गमीटर में
  • स्टाफ टॉयलेट : 98 वर्गमीटर में
  • स्टाफ आवास : 70 वर्गमीटर में

ये भी देखें: बिहार में चोर समझ दारोगा की कर दी पिटाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें