15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news भोरंग में डूबने से मजदूर की मौत

कहलगांव भोरंग नदी में डूबने से एक मजदूर की मौत हो गयी है. पहचान किशनदासपुर गांव के मूषण पंडित के पुत्र सीताराम पंडित (55) के रूप में हुई है.

कहलगांव भोरंग नदी में डूबने से एक मजदूर की मौत हो गयी है. पहचान किशनदासपुर गांव के मूषण पंडित के पुत्र सीताराम पंडित (55) के रूप में हुई है. उक्त व्यक्ति मजदूरी कर शिवनारायणपुर से आने के क्रम में 4:30 भोरंग पुल पर बैठा था. अचानक पुल से गिर बाढ़ के पानी में डूब गया. आसपास के लोगों ने गिरते देख परिजनों को सूचना दे पानी में खोजबीन शुरू कर दी. आधे घंटे बाद शव को बरामद कर लिया गया. तब तक मौत हो चुकी थी. सूचना पर शिवनारायणपुर थाना के पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है. मृतक को दो पुत्री व एक पुत्र है.

बाढ़ के पानी में डूबने से दो वर्षीय बच्ची की मौत

सुलतानगंज महेशी पंचायत के पुरानी मोतीचक गांव में गुरुवार को बाढ़ के पानी में डूबने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान नेपाली मंडल की पुत्री परी कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर परी कुमारी घर के समीप अन्य बच्चों के साथ ग्रामीण सड़क पर खेल रही थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गयी. आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की और काफी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला. परिजन और ग्रामीण उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. बच्ची की मां वंदना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पिता मजदूरी के सिलसिले में बाहर हैं.

बाढ़ में डूबने से दो की मौत

पीरपैंती प्रखंड से सटे कटिहार जिले के बाकिया सुखाय के मो जीबो का पुत्र मो सरफराज(24)की मृत्यु सिमाना चटैया में पानी के तेज धार की चपेट में आने से हो गयी. पानी के तेज धार में आने से वह अनियंत्रित हो बह गये. स्थानीय लोगों ने बचाव का प्रयास किया,परंतु तेज धार में असमर्थ रहे. पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया. पीरपैंती प्रखंड के काली प्रसाद में सुभाष मंडल की पत्नी टुभ्भा देवी (40) की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel