– पटना और मुजफ्फरपुर में किलकारी के खिलाड़ियों का रहा जलवा
संवाददाता, भागलपुर
मुजफ्फरपुर के खेल भवन परिसर में 17 अगस्त को संपन्न सब जूनियर स्टेट कुराश चैंपियनशिप में भागलपुर किलकारी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार पदक जीते. अभिषेक कुमार ने स्वर्ण, जबकि प्रिंस कुमार, करण कुमार और पियूष कुमार ने रजत पदक जीतकर अंगप्रदेश का मान बढ़ाया. अब ये खिलाड़ी 10 से 13 सितंबर को रायपुर, छत्तीसगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर कुराश चैंपियनशिप में भाग लेंगे. वहीं, 18-19 अगस्त को बिहार बाल भवन किलकारी, पटना में आयोजित अंतर प्रमंडल स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भागलपुर किलकारी बरारी परिसर के बच्चों ने 13 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य समेत कुल 25 पदक जीते.नौ प्रमंडलों के बीच सबसे अधिक स्वर्ण हासिल कर किलकारी भागलपुर ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की. इन उपलब्धियों पर 21 अगस्त को किलकारी भागलपुर में विजेता बच्चों का ढोल-नगाड़े और तिलक से भव्य स्वागत किया गया. प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज ने शुभकामनाएं दी. स्वागत समारोह में प्रशिक्षक कुंदन कुमार, सहायक लेखा पदाधिकारी ऋषभ कुमार, कमिश्नरी रिसोर्स पर्सन जितेंद्र कुमार, प्रशिक्षक ट्विंकल रानी, स्मृति श्रेया, देव कृष्णा तथा नजफ मुमताज उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

