23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news खोखो विश्व कप की विजेता मोनिका को किया सम्मानित

नवगछिया बाल भारती पोस्ट ऑफिस के प्रशाल में बाल भारती और लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह हुआ

नवगछिया बाल भारती पोस्ट ऑफिस के प्रशाल में बाल भारती और लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टाउन के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह हुआ. शुरुआत लायंस क्लब नवगछिया टाउन के अध्यक्ष विनोद चिरानिया की ओर से लायंस विश्व शांति प्रार्थना से की गयी. विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह ने मोनिका व वहां उपस्थित पदाधिकारी व नागरिकों का स्वागत किया. बाल भारती प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ ने कहा कि आपकी यह उपलब्धि न केवल आपकी अपनी है, बल्कि यह पूरे नवगछिया अनुमंडल व पूरे बिहार की है. विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा ने कहा कि आप युवाओं के लिए प्रेरणा है. प्राचार्य नवनीत सिंह ने कहा कि आजकल बच्चे खेल में भी भविष्य बना सकते हैं. बाल भारती विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा, खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव यादव, लायंस क्लब के अध्यक्ष विनोद चिरानिया, बाल भारती के सचिव अभय प्रकाश मुनका ने मोनिका को अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. बाल भारती की तरफ से 11 हजार की सम्मान राशि मोनिका को दी गयी. मोनिका की माता जुदा देवी व पिता विनोद साह को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर नवगछिया नप के उपसभापति प्रतिनिधि प्रमोद यादव, नरेश केडिया, पंकज टिबरेवाल, सोनी भारती, प्रदीप यादव, जयशंकर मंडल, चंद्रगुप्त साह व नगर के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. बल भारती पोस्ट ऑफिस के प्राचार्य कौशल किशोर जायसवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया.

विधायक के हंगामा को लेकर अनुमंडल परिसर में धरना

गणतंत्र दिवस पर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के हंगामा को लेकर आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में धरना दिया. उन्होंने बताया कि गोपालपुर विस के विधायक गणतंत्र दिवस पर वर्ष 2023 में पुलिस लाइन नवगछिया, वर्ष 2025 में अनुमंडल परिसर में झंडोत्तोलन के समय असंवैधानिक कार्य कर राष्ट्र ध्वज व आंगुतकों को अपमानित किया है. उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को आवेदन दिया है. आवेदन की प्रतिलिपि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, मुख्य सचिव बिहार सरकार, पुलिस महानिरीक्षक पटना, आयुक्त भागलपुर, डीएम भागलपुर, एसपी नवगछिया को दिया है. मौके पर मिहिलाल यादव, रमेश कुमार, साजन कुमार, नितेश कुमार, संजीव कुमार, अजय कुमार राय, उमेश शर्मा, मिथुन कुमार, दिलीप पासवान, मो निसार, ओम प्रकाश मिश्र, रामफल मुनि, परमानंद ठाकुर, मनोज कुमार राय, रिशि कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें