अकबरनगर थाना क्षेत्र के आजाद क्रीड़ा मैदान श्रीरामपुर में महाशिवरात्रि पर आयोजित दो दिवसीय दंगल अखाड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे पहलवानों ने जीत के लिए शानदार प्रदर्शन किया. पंजाब से पहुंचे खत्री पहलवान ने कुश्ती में प्रथम स्थान हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा किया. कुश्ती के दूसरे दिन प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि अंजीत कुमार, पूर्व उपमुखिया रामप्रवेश यादव, सुनील पहलवान ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. कुश्ती में देशभर के पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़ व राजस्थान सहित स्थानीय जिले से पहुंचे कई पहलवानों ने दांव पेंच आजमाते बेहतरीन प्रदर्शन किया. अंत में पंजाब के खत्री पहलवान अपने विपक्षी को पराजित कर कुश्ती में प्रथम स्थान हासिल करने में सफल रहा. दूसरे स्थान पर मुंगेर के सन्नी पहलवान व तीसरा स्थान उत्तर प्रदेश के पवन पहलवान ने हासिल किया. तीनों पहलवानों को आयोजक समिति ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इधर महिला पहलवानों ने भी अपना बेहतर प्रदर्शन किया. पटना की नूतन व भागलपुर की शिवानी विजयी हुई. नेपाल की रुपाली व दिल्ली की काजल को उपविजेता घोषित किया गया. स्थानीय पहलवान सुजीत, टीपू व मोनू ने भी दंगल में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. दंगल में निर्णायक सुनील पहलवान व प्रकाश पहलवान रहे. विजयी तीन पहलवानों को चेयरमैन प्रतिनिधि व मुख्य अतिथियों ने मेडल, ट्रॉफी व क्रमशः 51 सौ, 31 सौ व 21 सौ की राशि देकर पुरस्कृत किया.
बेलथू गांव का युवक दानापुर स्टेशन से लापता परिजन परेशान
शाहकुंड बेलथू गांव का युवक रामपदारथ महतो दानापुर रेलवे स्टेशन से लापता हो गये हैं. परिजन खासे परेशान हैं. लापता युवक की पत्नी भगवंती देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन दे बरामदगी की गुहार लगायी है. पत्नी ने बताया है कि पंजाब से मजदूरी कर वापस घर आने के क्रम में 25 फरवरी को दानापुर रेलवे स्टेशन से लापता हो गये हैं. लापता युवक ने दानापुर स्टेशन से काल कर बताया कि मै दानापुर आ गया हूं और घर आ रहा हूं, लेकिन घर नहीं आये. परिजनों ने लापता युवक की खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चलने से यत्र तत्र भटक रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

