7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काजवलीचक ब्लास्ट मामले में जेल में बंद पांच अभियुक्तों का दर्ज हुआ बयान

काजवलीचक ब्लास्ट मामले में जेल में बंद पांच अभियुक्तों का दर्ज हुआ बयान

काजवलीचक में तीन मार्च 2022 को विस्फोट मामले में शुक्रवार को एडीजे 11 की अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान कांड के अभियुक्तों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां कांड के सभी अभियुक्तों का बयान दर्ज किया गया. बता दें कि सुनवाई के दौरान पूर्व में कांड में घायल हुए लोगों का भी बयान दर्ज किया गया था. साथ ही कांड के आइओ और केस करने वालों का भी बयान दर्ज किया जा चुका है. वर्तमान में कांड के पांच अभियुक्त जेल में बंद हैं, जिन्हें जेल से कोर्ट लाया गया था. कोर्ट लाये गये अभियुक्तों में मो आजाद, नवीन मंडल, अशोक मंडल उर्फ गुड्डू, धनंजय मंडल और आशीष गुप्ता शामिल हैं. साथ ही पुलिस ने कांड के अभियुक्त रहे दो मृतकों के विरुद्ध भी एक दिन पूर्व यानी गुरुवार को चार्जशीट दाखिल किया था. उनमें मृत लीला देवी और महेंद्र मंडल शामिल हैं. उनके विरुद्ध भी अपने घरों में भारी मात्रा में विस्फोटक रखकर अवैध रूप से पटाखा बनाने का आरोप सही पाया गया था. घटना में इन लोगों की हुई थी मौत तीन मार्च 2022 की रात काजवलीचक में ब्लास्ट में 15 लोगों की मौत हुई थी. जिन लोगों की मौत हुई थी उनमें आयशा, मून कुमार, लीलावती उर्फ लीला देवी, महेंद्र मंडल, नंदनी देवी, राहुल उर्फ रोहित कुमार, राजकुमार साह, पिंकी देवी, सुनील मंडल उर्फ संजय मंडल, शीला देवी, प्रियांशु कुमार, गणेश प्रसाद सिंह, अयांश कुमार, आरती कुमारी और उर्मिला देवी शामिल हैं. मुहर्रम से पूर्व थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित मुहर्रम को लेकर एसएसपी के निर्देश पर थानों में शांति समिति की बैठक का आयोजन शुरू कर दिया गया है. शुक्रवर को कोतवाली थाना, हबीबपुर थाना और मोजाहिदपुर थाना में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्षों की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें सदस्यों से पर्व को शांति और सौहार्द से संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें