21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं बीएलओ नहीं, कहीं सूची से मतदाताओं के नाम गायब

मतदान करने बूथ पर पहुंचे मतदाता अलग-अलग कारणों से निराश होकर वापस घर लौट गये.

मतदान करने बूथ पर पहुंचे मतदाता अलग-अलग कारणों से निराश होकर वापस घर लौट गये. यह हाल तिलकामांझी कृषि कार्यालय से लेकर मुख्य बाजार क्षेत्र के सभी आठ बूथों का रहा. हालांकि, जहां जिला प्रशासन के पदाधिकारी पहुंचे, वहां कुछ समाधान भी हुआ. मुख्य बाजार क्षेत्र के मतदाताओं का कहना था कि उनके क्षेत्र में 10 प्रतिशत मतदाताओं को पर्ची नहीं बांटी गयी. बीएलओ की अनुपस्थिति में मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं उन्हें धूप में कई बूथों के चक्कर लगाने पड़ और लौटकर वापस जाना पड़ा. विनय डोकानिया ने बताया कि मारवाड़ी पाठशाला में हरेक साल मतदान करते आ रहे हैं. इस बार भी मतदान के लिए पहुंचे, लेकिन नाम नहीं मिला. ऐसे में वापस घर लौटना पड़ा, जबकि वर्तमान में आवास तिलकामांझी के समीप है. वहीं, राजेश सराफ और चंदन कुमार ने बताया कि उनका मारवाड़ी कन्या पाठशाला में बूथ है, लेकिन मतदाता पर्ची नहीं मिलने के कारण मतदान नहीं कर पाये. मुख्य बाजार में आठ बूथ पर इसी तरह की शिकायत मिली. वार्ड 32 के मतदाता दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि तिलकामांझी स्थित कृषि कार्यालय में उनका बूथ है. यहां चार बूथ हैं, लेकिन किसी बूथ में नाम नहीं मिला. बीएलओ भी नहीं पहुंचे. प्रेमलता सिंह की भी यही शिकायत थी कि मतदान के लिए भटकना पड़ रहा है. तिलकामांझी कन्या मध्य विद्यालय में भी 50 से अधिक मतदाताओं को लौटकर वापस घर जाना पड़ा. मिट्ठू कुमार ने बताया कि उनको नाम ढूढ़ने में दो घंटे लग गये. कई लोगों को पर्ची नहीं मिलने पर बिना मतदान किये लौटना पड़ा. कई मतदाता धूप में बैठने को विवश हुए. यहां पंडाल की सुविधा नहीं थी. सीएमएस स्कूल में इवीएम मशीन खराब होने के कारण डेढ़ घंटे देरी से मतदान हुआ शुरू सीएमएस स्कूल, आदमपुर के बूथ संख्या 37 पर इवीएम मशीन खराब होने के कारण डेढ़ घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ. मतदाता चंदना चौधरी ने बताया कि सुबह मतदान के लिए पहुंच गयी थी, ताकि धूप का सामना नहीं करना पड़े. इवीएम खराब होने से डेढ़ घंटे तक रुकना पड़ा. कई लोग लौट भी गये. फिर तीखी धूप की के बीच नयी इवीएम आने के बाद मतदान कर पाये. जनसंपर्क पदाधिकारी ने कृषि कार्यालय में किया मार्गदर्शन जनसंपर्क पदाधिकारी नागेंद्र प्रसाद ने तिलकामांझी स्थित कृषि कार्यालय में कुछ मतदाताओं को पर्ची नहीं मिलने और सूची में नाम नहीं होने की शिकायत को दूर किया. मतदाताओं का कहना था कि हरेक बूथ पर आप जैसे लोग नहीं पहुंचे, जहां लोग मार्गदर्शन पाकर मतदान कर पायेंगे. आदर्श मतदान केंद्र पर फैली रही अव्यवस्था, कहीं पेयजल की सुविधा नहीं, तो कहीं बैठने की नहीं आदर्श मतदान केंद्र तिलकामांझी कृषि कार्यालय व नगर निगम कार्यालय में अव्यवस्था से मतदाता परेशान रहे. केवल कुछ मतदाताओं को पौधे भेंट की गयी, लेकिन पेयजल व बैठने की सुविधा नहीं थी. कृषि कार्यालय में पेयजल की सुविधा नहीं थी. जब मतदान शुरू हुआ, तो कालीन बिछायी गयी और निशान देने वाली स्याही की व्यवस्था की गयी. ऐसे में मतदान करने के लिए इंतजार करना पड़ा. नगर निगम कार्यालय में कुर्सी व टेबल लाया गया था, लेकिन इसे एक कोने रखा गया था. पेयजल के लिए लोग भटकते रहे. लोगों का कहना था कि इस बार आदर्श मतदान केंद्र नाम का है. पंखा लगा है, लेकिन चल नहीं रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें