आइआइटी और देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए जेइइ एडवांस की परीक्षा रविवार को जिले के छह केंद्रों पर दो पालियों में हुई. पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक ली गयी, जबकि दूसरी पाली में दोपहर 2.30 से 5.30 बजे परीक्षा हुई. ऑनलाइन कंप्यूटर केंद्र से परीक्षा देकर निकले साेनू ने बताया कि पेपर मॉडरेट रहा. केमिस्ट्री आसान रही, लेकिन मैथ्स ने उलझाया. फिजिक्स भी कठिन रही. हालांकि, केमिस्ट्री और फिजिक्स को लेकर अलग-अलग छात्रों की अलग-अलग राय थे, किसी ने फिजिक्स को आसान बताया, तो किसी ने केमिस्ट्री को सरल बताया, लेकिन मैथ्स में विद्यार्थियों को समय लगा.
मिशन दक्ष की परीक्षा 28 मई से
भागलपुर. जिले के सरकारी स्कूलों में मिशन दक्ष के लिए चयनित विद्यार्थियों की परीक्षा का आयोजन 28 मई को किया जायेगा. परीक्षा सुबह 10 से एक बजे तक होगी. परीक्षा को लेकर प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा भागलपुर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जमाल मुस्तफा ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है