13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news गोपालपुर विस में लगातार पांचवीं बार जदयू कब्जा

गोपालपुर विधानसभा चुनाव में लगातार पांचवीं बार सीएम नीतीश कुमार व पीएम मोदी का जादू चला.

गोपालपुर विधानसभा चुनाव में लगातार पांचवीं बार सीएम नीतीश कुमार व पीएम मोदी का जादू चला. इस बार जदयू ने अपने निवर्तमान बड़बोले विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को बाहर का रास्ता दिखा राजद से जदयू में आये पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल पर दाव आजमाया, जो सही साबित हुआ. बुलो मंडल को चुनाव जिताने के लिए स्वयं सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी सभा की थी. सीएम की चुनावी सभा से ही बुलो मंडल की जीत की पृष्ठभूमि बन गयी थी. बुलो मंडल को समाज के सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिला. चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद श्री मंडल ने कहा कि यह जीत सीएम नीतीश कुमार व गोपालपुर विस की जनता की है. मैं पूरी ईमानदारी से जनता के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा.

मतगणना के बाद संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात

गोपालपुर मतगणना के दिन दोपहर बाद से गोपालपुर विस क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर पुलिस अधिकारियों, महिला व पुरुष सिपाहियों के अलावा पारा मिलिट्री के जवानों की तैनाती पुलिस के आला अधिकारियों ने की है. थानाध्यक्षों ने लगातार विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए गश्त किया जा रहा है. चुनाव परिणाम के बाद आपसी प्रतिद्वंद्विता से अनहोनी घटना से निबटने के लिए जगह-जगह पुलिस बलों को तैनात किया गया है.

कहलगांव विस में जदयू की जीत पर एनडीए समर्थकों में जश्न

कहलगांव विस क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी की जीत की घोषणा होते ही उत्सव का माहौल बन गया. एनडीए समर्थकों ने जीत की खुशी में मिठाइयां बांट, अबीर-गुलाल लगा व पटाखे फोड़ जश्न मनाया. दिनभर चुनावी हलचल का माहौल रहा और लोग उत्सुकता से अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे. शुक्रवार संध्या जैसे ही आधिकारिक घोषणा हुई कि जदयू प्रत्याशी शुभानंद मुकेश भारी बहुमत से चुनाव जीत चुके हैं, वैसे ही एनडीए समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. जगह-जगह पटाखों की आवाज गूंजती रहीं और माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया.वहीं महागठबंधन समर्थकों में मायूसी छा गयी. नतीजे सामने आने के बाद अधिकतर महागठबंधन समर्थक अपने घरों तक सीमित रहे. कुछ समर्थक नतीजे पर चर्चा करते दिखे, मगर अधिकतर लोग चुपचाप घरों में ही रहे. कुल मिला कर पूरे क्षेत्र में जीत का जश्न देर शाम तक जारी रहा और एनडीए समर्थकों ने इसे लोकतंत्र का उत्सव बताते हुए हर्षोल्लास मनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel