21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: भागलपुर-गोराडीह पथ पर लगा जाम, राहगीर परेशान

भागलपुर गोराडीह पथ पर सोमवार को शाम में माछीपुर चौक स्थित हाट बाजार होने के कारण पथ पर जाम लग गया.

सबौर

.भागलपुर गोराडीह पथ पर सोमवार को शाम में माछीपुर चौक स्थित हाट बाजार होने के कारण पथ पर जाम लग गया. जाम धीरे-धीरे बढ़ता गया और वाहन टस से मस न होने की स्थिति में थे. देखते ही देखते लगभग दो किलोमीटर तक छोटे व बड़े वाहनों की कतार लग गयी. लगभग एक घंटे बाद धीरे धीरे वाहन सरकने लगा. जाम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

मालूम हो कि गोराडीह पथ पर माछीपुर में सोमवार और गुरुवार को हाट लगता है. बड़ी संख्या में लोग हाट पहुंचते हैं, जिसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा होती है. बताया गया कि स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार स्थानीय प्रशासन से समाधान की मांग की गयी. लोगों का कहना है कि प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है, यदि प्रशासन समुचित व्यवस्था करे तो लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगा.

लोदीपुर थाना के पिपरा में मिला विषैला सांप

लोदीपुर थाना क्षेत्र के अगरपुर माछीपुर पंचायत के वार्ड तीन अंतर्गत सोमवार को एक रसैल वाइपर प्रजाति का सांप पिपरा गांव के आसपास भ्रमण करते ग्रामीणों ने देखा. विषैले प्रजाति का सांप होने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. स्थानीय थाना लोदीपुर एवं वन विभाग को सूचना दी गयी. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्कु कर अपने साथ भागलपुर ले गयी.

ममलखा में आग लगने से एक घर जला

ममलखा पंचायत में वार्ड संख्या 9 निवासी कारु मंडल के घर में सोमवार को आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया. दमकल गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी, इसका पता नही चल पाया. पंचायत की पूर्व मुखिया कल्याणी देवी मौके पर पहुंचीं. पीड़ित परिवार को मुआवजा के लिए अंचल अधिकारी को सूचना दी गयी. सीओ ने मदद करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel