28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नल-जल से नहीं मिल रहा इस्माईलपुर वासियों को पीने का पानी

इस्माईलपुर प्रखंड में इस भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए त्राहिमाम है.

गोपालपुर. इस्माईलपुर प्रखंड में इस भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए त्राहिमाम है. इस योजना का लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के समुचित देखभाल नहीं करने से कई जगहों पर बिछाया गया पाइप जीर्ण-शीर्ण होकर लीकेज होने से पानी बर्बाद हो रहा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों से की है. जनप्रतिनिधियों ने विभागीय अभियंताओं से संपर्क कर व्यवस्था में सुधार करने की बात कही. इस्माईलपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पश्चिमी भिट्ठा पंचायत व कमोबेश सभी पंचायतों में पीने का पानी की व्यवस्था ठीक नहीं है. ग्रामीणों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. पश्चिमी भिट्ठा पंचायत के वार्ड चार की प्रीत देवी, वंदना देवी, वार्ड तीन की शिरोमणि देवी व रेखा देवी, वार्ड दो के बेदी, जीवन ने बताया कि पानी की व्यवस्था सिर्फ खानापूर्ति है. हम लोग दूर से पानी भरकर लाते हैं. नल जल का सरकारी पानी सिर्फ कहने को है. इस पंचायत के जल नल के बोरिंग से पाइप लगा कर स्कूल में कराये जा रहे बोरिंग के लिए पानी सप्लाई धड़ल्ले से की जा रही है. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल पोद्दार ने बताया कि मैंने कई बार पानी सुचारू रूप से सप्लाई के लिए कनीय अभियंता से बातचीत की, लेकिन इस पर ध्यान ध्यान नहीं दिया जाता है. कनीय अभियंता गोपाल प्रसाद ने बताया कि जहां-जहां खराब होने की सूचना मिली है उसे ठीक करवाया जाता है. अगर इस्माईलपुर में इस तरह की परेशानी है, तो सुधार किया जायेगा.सुलतानगंज प्रखंड में मिट्टी नमूना संग्रह का कार्य शुरू कर दिया गया है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय मणि ने बताया कि सुलतानगंज प्रखंड में 1178 मिट्टी नमूना संग्रह करने का लक्ष्य है. प्रत्येक राजस्व ग्राम से संग्रह करने को लेकर किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक को निर्देशित किया गया है. पंचायतवार टीम का गठन किया गया है,जो मिट्टी नमूना संग्रह करेगा. प्रत्येक पंचायत से 62 मिट्टी नमूना का संग्रह करना है. पंचायतवार बनी टीम की रिपोर्ट हर दिन मांगी गयी है. प्रखंड संसाधन केंद्र बीआरसी में मंगलवार को सभी बीएलओ की बैठक बुलाई गई है. लेखापाल कृष्णानंदन कुमार पासवान ने बताया कि बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की जायेगी. प्रखंड में 205 बीएलओ कार्यरत हैं. कार्यों की समीक्षा कर कई दिशा निर्देश दिया जायेगा. वहीं उन्होंने बताया कि नियोजन इकाई द्वारा बचे राशि जमा करने को लेकर कार्य प्रगति पर है. अविलंब बचे राशि विभाग को जमा किये जाने की बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें