नाथनगर थाना में इसी साल दर्ज हत्या के प्रयास मामले में जेल में बंद आरोपित अशोक यादव की ओर से सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गयी थी. उक्त मामले में कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई करते हुए केस डायरी, क्रिमिनल हिस्ट्री और इंज्यूरी रिपोर्ट नहीं सौंपने पर अनुसंधानकर्ता एसआइ मनोज कुमार से स्पष्टिकरण की मांग की थी. इसके बाद मंगलवार को अनुसंधानकर्ता केस डायरी और क्रिमिनल हिस्ट्री के साथ कोर्ट पहुंचे. पर इंज्यूरी रिपोर्ट नहीं सौंप सके. उन्होंने कोर्ट के समक्ष दलील दी कि अभी मेडिकल विभाग की ओर से मामले में इंज्यूरी रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुई है. इस पर कोर्ट ने अनुसंधानकर्ता को मामले में सुनवाई की अगली तिथि 30 मई को इंज्यूरी रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत होने का निर्देश दिया है. हत्याकांड सहित आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास मामले में याचिका खारिज नाथनगर में छह साल पूर्व दर्ज गोली मार कर हत्या के मामले में जेल में बंद आरोपित सुशील प्रसाद मंडल की ओर से सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गयी थी. जिस पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को उसे खारिज कर दी गयी. इधर जोगसर थाना में इसी साल दर्ज हत्या के प्रयास मामले श्रीकांत यादव और नाथनगर में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले के आरोपित रूपेश कुमार की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर भी सुनवाई करते हुए उसे खारिज कर दिया गया. सदर एसडीओ ने किया पॉलिटेक्निक व आसपास के इलाकों का निरीक्षण भागलपुर. जिला में विगत 26 अप्रैल को हुए मतदान के बाद सभी इवीएम मशीन को बरारी के पॉलिटैक्निक स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया है.जहां आगामी 4 जून को मतगणना की जायेगी. मतगणना के दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंगलवार शाम सदर एसडीएम धनंजय कुमार और ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह पॉलिटेक्निक पहुंचे. जहां उन्होंने इवीएम स्ट्रांग रूम के आसपास सहित उसके बगल के इलाकों में भी सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया. इस संबंध में जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद तैयारी को लेकर निर्देश दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है