21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में यहां बनेगा अंतरराज्यीय बस स्टैंड, 4.47 एकड़ जमीन पर जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

Bus Stand in Bihar: भागलपुर में अंतरराज्यीय बस स्टैंड अब गोराडीह अंचल के अगरपुर में बनाया जाएगा. इसके लिए 4.47 एकड़ जमीन तय की गई है और 66 लाख 36 हजार रुपये की राशि स्वीकृत हुई है. बस स्टैंड बनने से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी और आसपास के बाजारों को भी लाभ मिलेगा.

Bus Stand in Bihar: भागलपुर में अंतरराज्यीय बस स्टैंड अब गोराडीह अंचल के अगरपुर में बनाया जाएगा. बस स्टैंड बनाने के लिए 4.47 एकड़ जमीन तय की गई है और लगभग 66 लाख रुपये की राशि भी स्वीकृत हो चुकी है. बाढ़ का पानी घटने के बाद निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. बस स्टैंड तैयार होने के बाद यात्रियों को सफर में सहूलियत होगी और आसपास के बाजारों में भी रौनक बढ़ेगी. यह परियोजना भागलपुर के विकास में अहम कदम मानी जा रही है.

इस जगह बनेगा अंतरराज्यीय बस स्टैंड

भागलपुर में नया अंतरराज्यीय बस स्टैंड अब शहर से दूर गोराडीह अंचल के अगरपुर में बनाया जाएगा. इसके लिए 4.47 एकड़ जमीन तय की गई है और नगर विकास विभाग को जमीन अर्जन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. मंजूरी मिलते है इसका काम तेजी से शुरू किया जाएगा.

4 लेन से सटी है यह जगह

मिली जानकारी के अनुसार यह जगह 4 लेन सड़क से सटी हुई है, इसलिए यातायात में कोई दिक्कत नहीं होगी. यह बस स्टैंड बन जाने के बाद लोगों के लिए यहां से कई जगहों की यात्रा करनी आसान हो जाएगी. साथ ही इससे शहर की रौनक भी बढ़ेगी. इस परियोजना के लिए कुल 66 लाख 36 हजार रुपये आवंटित किए गए हैं. इसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करने की तैयारी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बाजारों को होगा फायदा

भागलपुर में इस अंतरराज्यीय बस स्टैंड बनने से यहां के बाजार को बड़ा फायदा होगा. सिल्क, जर्दालु, कतरनी चावल, मनराजी लीची, केला और सब्जियां बड़ी आसानी से दूसरे राज्यों तक पहुंच पाएंगी. इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी. अभी तक सब्जियां सिर्फ स्थानीय बाजार तक ही सीमित थीं, लेकिन बस सेवा शुरू होने के बाद यह बाहर भी भेजी जा सकेंगी. इसके साथ ही मेडिकल सुविधाएं और यात्रा भी पहले से आसान हो जाएगी.

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: बिहार में इस नदी पर अब बनेगा पक्का पुल, इन गांवों को होगा बड़ा फायदा

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel