मुख्यालय किसी भी दिन ‘चेतना सत्र’ की तस्वीर की मॉनिटरिंग करेगा. यदि फोटो में कोई बच्चा बिना ड्रेस के दिखा तो प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई तय है. जिले में अब तक 4304 टैबलेट वितरित किए गए हैं, जिनमें सर्वाधिक 469 कहलगांव और सबसे कम 88 इस्माइलपुर को मिले हैं. डीईओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को विद्यालय प्रारंभ होने के 15 मिनट पहले पहुंचने और लाउडस्पीकर से “आरटी एंथम” दो बार बजाने का निर्देश दिया है. जिन स्कूलों में लाउडस्पीकर नहीं हैं, वहां तत्काल खरीद सुनिश्चित करने को कहा गया है, अन्यथा निरीक्षण में गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

