नगर निगम सभागार में गुरुवार को मेयर डॉ बसुंधरा लाल की अध्यक्षता में विषहरी पूजा और चेहल्लुम को लेकर बैठक आयोजित की गयी. इसमें नगर आयुक्त शुभम कुमार ने सभी सफाई एवं योजना से जुड़ी टीमों को निर्देश दिया कि चेहल्लुम के अवसर पर तैयारियां पूरी तरह दुरुस्त हो. उन्होंने कहा कि पहलाम मार्ग की विशेष सफाई करायी जाये. विसर्जन मार्ग की सफाई का पूरा ध्यान रखें. रोशनी की समुचित व्यवस्था करायी जाये. गंगा घाट के पास पंडाल समय पर तैयार किया जाये. जिन इलाकों से प्रतिमा विसर्जन व शोभायात्रा निकलेगी, वहां पेड़ों की समय पर छंटाई सुनिश्चित करेंगे. स्टेशन चौक के पास पंडाल और साउंड सिस्टम की व्यवस्था समय पर हो, साथ ही वहां फॉगिंग, चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया जाये. डिप्टी मेयर सलाहउद्दीन अहसन ने निर्देश दिया कि सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाये, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो सके. बैठक में सिटी मैनेजर विनय कुमार यादव, पूजा समिति के पदाधिकारी और विभिन्न वार्डों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

