Bhagalpur News: भागलपुर शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं से पुलिस भी अछूती नहीं है. ऐसा ही एक मामला औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना में दर्ज हुआ है. जिसमें औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना में पदस्थापित 2018 बैच के एसआइ कन्हैया कुमार की सर्विस पिस्टल, 35 राउंड गोली, सरकारी व निजी लैपटॉप सहित आभूषण और शैक्षणित दस्तावेजों की चोरी हो गयी. मामले में कन्हैया कुमार के लिखित आवेदन पर औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना में ही केस दर्ज किया गया है. मामले की अनुसंधान की जिम्मेदारी थाना में पदस्थापित एसआइ रामचंद्र सिंह को दी गयी है.
प्राथमिकी में क्या लिखा गया
मामले में दायर करायी गयी प्राथमिकी में एसआइ कन्हैया कुमार ने उल्लेख किया है कि विगत 2 मार्च 2025 को रात 10.30 बजे से वह रात्रि गश्ती में थे. इसी दौरान उन्हें करीब 11.30 बजे रात में शौच लगा. जिसके बाद वह अपनी गश्ती दल और गाड़ी के साथ अपने रानी तालाब स्थित कृष्णा बिहारी गली नंबर 1 स्थित अपने किराये के मकान में पहुंचे. और कमरे में जाने के बाद उन्होंने अपनी वर्दी खोली और अपनी सरकारी पिस्टल और गोलियों को गोदरेज में बंद कर लॉक कर दिया.
शौच के बाद हाथ साफ करने के दौरान ही थाना के एसआइ जितेंद्र कुमार का उन्हें कॉल आया और कुछ दिन पूर्व लूटी गयी बाइक और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी के लिए जाने की बात कही. जिस पर हड़बड़ी में वर्दी पहनकर निकल गये और अपनी सर्विस पिस्टल और गोलियों को लेना भूल गये. इसके बाद वह इशाकचक पहुंचे. जहां इशाकचक थाना के सहयोग से लूटकांड मामले में छापेमारी कर आरोपित की गिरफ्तारी और बरामदगी की. वापस थाना पहुंच आरोपित को हाजत में बंद किया और बरामद बाइक को थाना को सुपुर्द किया. इसके बाद उन्हें बरारी थानाध्यक्ष का कॉल आया. जहां उन्होंने बरारी मुसहरी टोला में शराब को लेकर चलाई जा रही छापेमारी अभियान में आने का निर्देश दिया.
क्या-क्या गायब हुआ
इस पर वह बरारी पहुंच कर छापेमारी में बरारी पुलिस का सहयोग किया. इसके बाद वापस गश्ती में लौट गये. गश्ती करते हुए वह अपने मोहल्ले होकर गुजरने लगे. जहां उन्होंने अपने घर का दरवाजा खुला हुआ पाया. गश्मी गाड़ी से निकल कर अपने कमरे की तरफ गये तो उनके कमरे का दरवाजा भी टूटा हुआ पाया. और कमरे के भीतर गोदरेज का ताला भी टूटा हुआ पाया. जांच करने पर गोदरेज से उनकी सर्विस पिस्टल सहित 35 राउंड गोली सहित एक सरकारी लैपटॉप, एक निजी लैपटॉप, एक सोने का चेन, एक सोने का लॉकेट, सोने की अंगूठी (सोने के आभूषण कुल साढ़े तीन भर), चांदी का मठिया, चांदी का कटोरी-चम्मच (कुल 15 भर), पांच हजार रुपये नकद, पत्नी का शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित कुछ अन्य सामान गायब थे.
इसे भी पढ़ें: अब मुजफ्फरपुर से इन 5 शहरों में जाना हो जाएगा आसान, पथ परिवहन निगम को मिली 30 नई बस
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं