वरीय संवाददाता, भागलपुरटीएमबीयू के पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2023 के रिजल्ट में गड़बड़ी को दूर किया जायेगा. परीक्षा संचालन कमेटी के संयोजक प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि जानकारी मिल रही कि छात्राें ने गड़बड़ी की शिकायत की है. राजनीति विज्ञान के छात्र साैरभ कुमार की काेटि व वर्ग बदलने का जिक्र किया है.उसे ठीक कर दिया जायेगा. रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्र-छात्राओं ने आपत्ति दर्ज करायी है. उनकी आपत्ति सही पाये जाने पर सुधार किया जायेगा.
पैट रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन आज
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विवि इकाई के अध्यक्ष राजा यादव ने बयान जारी कर कहा कि पैट रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर गुरुवार को विवि में प्रदर्शन किया जायेगा. कहा कि ज्यादातर छात्र रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर आपत्ति जतायी है. विवि रिजल्ट में संशोधन कर छात्रों की समस्या दूर करे. वहीं, छात्र राजद के विवि अध्यक्ष लालू यादव ने भी एक दिन पहले बुधवार को परीक्षा नियंत्रक से मिलकर रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत की थी. इसमें सुधार करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है