18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMBU News: विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण खबरें

टीएमबीयू में एकेडमिक काउंसिल की हाेने वाली बैठक तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गयी है.

एकेडमिक काउंसिल की बैठक स्थगित

भागलपुर. टीएमबीयू में एकेडमिक काउंसिल की हाेने वाली बैठक तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गयी है. बैठक 27 फरवरी काे होने वाली थी. इसे लेकर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने सोमवार को पत्र जारी किया है. बैठक में इंटरप्रेन्योरशिप के नये काेर्स काे शुरू करने सहित पूर्व में विभिन्न काेर्स शुरू करने के लिये गये निर्णयाें पर विचार करना था. हाल ही में शिक्षामंत्री के साथ कुलपति की हुई बैठक में वाेकेशनल काेर्स पर भी चर्चा हुई थी. एकेडमिक काउंसिल की बैठक में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई को लेकर भी विचार किया जाना था.

याेग प्रशिक्षण टला, अब 28 को होगा

टीएमबीयू में मंगलवार काे हाेने वाला याेग प्रशिक्षण टल गया है. अब प्रशिक्षण 28 फरवरी काे विवि के नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. विवि के खेल विभाग के सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि कुलपति प्राे जवाहर लाल की व्यस्तता व विवि मुख्यालय से बाहर रहने के कारण तिथि में बदलाव किया गया है.

पीजी इतिहास विभाग की नयी हेड बनी डॉ अर्चना

टीएमबीयू के पीजी इतिहास विभाग की नयी हेड डॉ अर्चना साह होगी. हेड डॉ अशोक कुमार सिन्हा 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इसे लेकर कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने सोमवार को अधिसूचना जारी की है. पत्र के अनुसार डॉ अर्चना साह को रोटेशनल हेडशिप प्रक्रिया के तहत विभागाध्यक्ष बनाया गया है. डॉ साह वर्तमान में टीएनबी कॉलेज इतिहास विभाग में विभागाध्यक्ष है. साथ ही विवि में प्रॉक्टर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel