– विवि प्रबंधन ने पुलिस व जिला प्रशासन के साथ मिलकर हॉस्टलों में माइकिंग कर दी चेतावनीटीएमबीयू प्रबंधन ने पीजी पुरुष हॉस्टलों में वर्षों से अवैध रूप से रह रहे विद्यार्थियों को जिला व पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर चेतावनी दी है. 24 घंटे के भीतर अवैध तौर पर रह रहे विद्यार्थी कमरा खाली कर दें, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सोमवार को जिला प्रशासन व विवि प्रशासन के अधिकारियों ने हॉस्टलों के समक्ष माइकिंग की. विद्यार्थियों से कहा गया कि स्वत: कमरा खाली कर दें. विवि की डीएसडब्ल्यू प्रो अर्चना कुमारी ने कहा कि मंगलवार शाम तक ऐसे विद्यार्थी स्वत: खाली कर दें. निर्धारित समय तक छात्रावास खाली नहीं करने पर बुधवार से पुलिस प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई शुरू की जायेगी.
सोमवार की शाम में डीएसडब्लू के नेतृत्व में विश्वविद्यालय थाना की पुलिस, प्रॉक्टर प्रो एसडी झा और इंजीनियरिंग शाखा के अभियंताओं ने सभी पीजी पुरुष छात्रावास में माइकिंग के दौरान मौजूद थे.एसडीओ व डीएसपी ने एक-एक हॉस्टल में किया माइकिंग
सदर एसडीओ विकास कुमार व सिटी डीएसपी अजय चौधरी दलबल के साथ सभी पांच हॉस्टलों में बारी-बारी से माइकिंग कर कहा कि कब्जा हटाने का अंतिम मौका दिया जा रहा है. जिला प्रशासन की टीम दोबारा आने पर उनलोगों को कोई मौका नहीं दिया जायेगा. साथ ही कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सदर एसडीओ ने हॉस्टलों के कर्मियों से भी पूछताछ की. साथ ही हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों से भी अवैध व वैध रहने वाले छात्रों के बारे में जानकारी ली.विवि के अधिकारियों के बीच आपसी तालमेल की कमी दिखी
जिला प्रशासन के अधिकारी हॉस्टल खाली कराने को लेकर विवि के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे से उनके कार्यालय में मिले. हॉस्टल से संबंधित डीएसडब्ल्यू प्रो अर्चना साह से अवैध व वैध रूप से रह रहे छात्रों की जानकारी ली. इसी बीच प्रॉक्टर प्रो एसडी झा भी रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे. मामले में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि हॉस्टल खाली कराने आये हैं. चुनाव के कारण लेट हो गया था. इस बाबत डीएसडब्ल्यू ने कहा कि उनकी तैयारी पूरी है. प्रॉक्टर ने नियम का हवाले देते हुए कहा कि विवि के वरीय अधिकारी से बात हुई है. वरीय अधिकारी ने कहा कि उन छात्रों को कम से कम तीन दिन का समय दिया जाये. इसके बाद ही कार्रवाई की जाये. ऐसे में दोनों अधिकारियों के बीच हॉस्टल खाली कराने को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी कि किस दिन से हॉस्टल के कमरा को कब्जा से मुक्त कराया जाये. इस बाबत सदर एसडीओ ने कहा कि जिला प्रशासन बार-बार हॉस्टल खाली कराने के लिए विवि नहीं आयेंगे. ऐसे में विवि एक तिथि तय करे. ताकि हॉस्टल को अवैध छात्रों से मुक्त कराया जा सके.
जिला प्रशासन के अधिकारी ये भी कहा
– कमरा खाली कराने पर विवि अपना ताला लगाये, इसकी व्यवस्था करें-ताला तोड़ने के लिए संबंधित व्यक्ति व औजार साथ में रहे-कमरे से सामान निकालने पर उसे कहां रखा जायेगा, जगह तैयार रखें
-कमरे से सामान बाहर ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था रहे-विवि के डीएसडब्ल्यू, प्रॉक्टर, सभी अधीक्षक व वार्डन मौके पर मौजूद रहे-कमरे से निकलने वाले सामान की इंट्री के लिए कम से कम एक दर्जन लोगों की व्यवस्था रहेकरे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

