भागलपुर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शनिवार को समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी पुरुष पदाधिकारियों व कर्मियों को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने महिलाओं को समानता का दर्जा प्रदान करने, समान अधिकार दिलाने, सम्मान देने व दिलाने, असमानता के विरुद्ध आवाज उठाने की शपथ दिलायी. शपथ वाले हस्ताक्षर बोर्ड पर सभी ने हस्ताक्षर भी किया. मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने कहा कि महिलाएं हैं, तो समाज और यह देश है. महिलाएं अपनी भागीदारी हर क्षेत्र में बखूबी निभा रही है. डीएम ने कहा कि बिहार सरकार की सभी योजनाओं में, सभी पदों पर महिलाओं के लिए आरक्षण है, जो लगभग 37 प्रतिशत है. जब महिलाएं सक्षम होंगी और निर्णय लेंगी, तो निर्णय के आधार पर कई चीजें बढ़ती हैं. नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने कहा कि खुशी की बात है हम कई लड़ाई लड़ कर यहां तक पहुंचे हैं और अभी भी जंग जारी है. — इन्हें मिला सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली भागलपुर की खिलाड़ी कारनेला, आकांक्षा सिंह, आकांक्षा कुमारी, चांदनी कुमारी, साक्षी कुमारी, खुशी कुमारी, मानवी कुमारी और कला, अभिनय व शिक्षा के क्षेत्र में पूर्वी राज, निशा कुमारी, मृडानी अदिति स्वर्णया, मोनिका कुमारी, रोशनी कुमारी, अनिता कुमारी, कनिज सारा अली को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किया गया. मशरूम की खेती में बिहार में अपना स्थान बनाने वाली कहलगांव प्रखंड की बंशीपुर पंचायत के देवरी ग्राम की शीला कुमारी, भागलपुर की सामाजिक कार्यकर्ता रत्ना गुप्ता, मंजूषा पेंटिंग में बहुमूल्य योगदान देने के लिए उलूपी कुमारी, कहलगांव की अंतिचक पंचायत की मुखिया ललिता देवी, पीरपैंती की राजगांव पंचायत की मुखिया संतोषी मुर्मू को अपने पंचायत में सरकारी योजनाओं को लागू करवाने में शत प्रतिशत उपलब्धि दिलाने के लिए प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किया गया. आंगनबाड़ी केंद्रों में बेहतर काम करने वाली सेविका मीरा कुमारी, गुड़िया कुमारी, सोनम प्रिया, पूनम कुमारी व प्रतिमा कुमारी को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. — ये थे मौजूद जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अनुपमा कुमारी ने सभी का स्वागत किया. इस मौके पर अपर समाहर्ता महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, जिला कोषागार पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता मिथिलेश प्रसाद, नवगछिया एसडीओ ऋतु राज प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है