15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. एक सप्ताह में वेतन का भुगतान नहीं हुआ, तो शिक्षक करेंगे भूख हड़ताल

शिक्षा विभाग से अजीबोगरीब घटना सामने आयी है. अंतर जिला या जिले के अंदर स्थानांतरण होकर विद्यालय में योगदान देने वाले विशिष्ट शिक्षकों को 25 जून से अब तक वेतन भुगतान नहीं किया गया है.

शिक्षा विभाग से अजीबोगरीब घटना सामने आयी है. अंतर जिला या जिले के अंदर स्थानांतरण होकर विद्यालय में योगदान देने वाले विशिष्ट शिक्षकों को 25 जून से अब तक वेतन भुगतान नहीं किया गया है. इसको लेकर शिक्षकों में नाराजगी है. उनका कहना है कि लगातार विभागीय स्तर पर पहल के बावजूद शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की उदासीनता के चलते इतने दिनाें से वेतन लंबित है. शिक्षकों कि मानें तो अब त्योहारों का सिलसिला शुरू होने जा रहा है और वेतन बकाया है. कई शिक्षकों ने इस गंभीर मसले पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन भी दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. शिक्षकों ने स्पष्ट कहा है कि अगर एक सप्ताह के भीतर वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे. शिक्षकों ने बताया कि वे विभागीय अधिकारियों का घेराव करने के मूड में हैं. इसके बाद भी यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो भूख हड़ताल करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग की लापरवाही से विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रभावित हो रही है. शिक्षकों ने जिला प्रशासन से जल्द पहल कर लंबित वेतन भुगतान कराने की मांग की है ताकि वे आर्थिक संकट से राहत पा सकें और शिक्षण कार्य सुचारू रूप से कर सकें.

किन-किन प्रखंडों में शिक्षकों का वेतन है बकाया

जिले कई ऐसे प्रखंड हैं, जहां वेतन बकाया होने की शिकायत की गयी है. कहलगांव प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कलगीगंज के सात ऐसे शिक्षक हैं, जिन्हें जून माह से वेतन नहीं मिला है. नारायणपुर प्रखंड के शिवधारी शुकदेव उच्च विद्यालय मौजमा में एक, गोपालपुर में पांच, खरीक प्रखंड के एमएम हाई स्कूल अठगामा में सात, शहर के नगर निगम स्थित मदनलाल गर्ल्स हाई स्कूल के एक, युएमएस श्रीनगर में तीन, हाई स्कूल तिलकपुर से एक, पूर्णिया से भागलपुर स्थानांतरित एक, धनौरा से एक, सरसहाय बालिका उच्च विद्यालय अठगामा से सात, रानी दियारा पीरपैंती से एक, नाथनगर से एक व जवाहरलाल स्कूल धनौरा से सात शिक्षकाें का वेतन बकाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel