शिक्षा विभाग से अजीबोगरीब घटना सामने आयी है. अंतर जिला या जिले के अंदर स्थानांतरण होकर विद्यालय में योगदान देने वाले विशिष्ट शिक्षकों को 25 जून से अब तक वेतन भुगतान नहीं किया गया है. इसको लेकर शिक्षकों में नाराजगी है. उनका कहना है कि लगातार विभागीय स्तर पर पहल के बावजूद शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की उदासीनता के चलते इतने दिनाें से वेतन लंबित है. शिक्षकों कि मानें तो अब त्योहारों का सिलसिला शुरू होने जा रहा है और वेतन बकाया है. कई शिक्षकों ने इस गंभीर मसले पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवेदन भी दिया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. शिक्षकों ने स्पष्ट कहा है कि अगर एक सप्ताह के भीतर वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे. शिक्षकों ने बताया कि वे विभागीय अधिकारियों का घेराव करने के मूड में हैं. इसके बाद भी यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो भूख हड़ताल करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग की लापरवाही से विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रभावित हो रही है. शिक्षकों ने जिला प्रशासन से जल्द पहल कर लंबित वेतन भुगतान कराने की मांग की है ताकि वे आर्थिक संकट से राहत पा सकें और शिक्षण कार्य सुचारू रूप से कर सकें.
किन-किन प्रखंडों में शिक्षकों का वेतन है बकाया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

