पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को परिसदन में प्रेस को संबंधित करते हुए कहा कि मैं कितनी बार कह चुका हूं. अब जीवन में कोई भी लोकसभा या विधानसभा चुनाव नहीं लडूंगा. परिसदन में उन्होंने कहा कि चुनावी राजनीति से दूर हूं, मैं सक्रिय रूप से पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम करता रहूंगा. मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ कहता हूं कि एनडीए बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनायेगा. मेरा दावा है कि हम लगभग 225 सीटों पर विजयी होंगे, जो दो-तिहाई से भी अधिक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाएं, जो महिलाओं, युवाओं, वृद्धों और हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर बनायी गयी है. चौबे ने कहा कि जिस प्रकार के आरोप अब हमारे भाजपा नेताओं पर लगाये जा रहे हैं, वह मेरे राजनीतिक जीवन में असाधारण व चिंताजनक है. यह मामला केवल व्यक्तिगत आरोप नहीं रह गया, बल्कि संगठन और जनता के विश्वास से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि केंद्रीय नेतृत्व इन आरोपों और उन चेहरों पर गंभीरता से विचार करे, ताकि बिहार को आगामी चुनाव में किसी भी तरह का नुकसान न हो. हमारे नेताओं को प्रशांत किशोर द्वारा लगाये गये आरोपों का बिंदुवार जवाब देना चाहिए या यदि आरोप निराधार हैं, तो कानूनी कार्रवाई के माध्यम से उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाये. भाजपा को पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व बिहार में कैलाशपति मिश्र जैसे नेताओं की मेहनत और संघर्ष से आज यह मुकाम मिला है. इसलिए, हमारे वरिष्ठ और पुराने साथियों की बातों को ध्यान में रखते हुए, हमें साहस के साथ, पर विवेक और संगठन की एकजुटता बनाए रखते हुए, इन आरोपों का सामना करना चाहिए. बिहार की राजनीति में शुचिता और ईमानदारी स्थापित करने के लिए मैं लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आवास पर एक दिवसीय मौन धारण करूंगा. प्रेस वार्ता में वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण सिंह, दिलीप मिश्रा सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

