16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news अकबरनगर में आठ घंटा महाजाम में सैकड़ों ट्रक फंसे

अकबरनगर में सोमवार रात महाजाम में आठ घंटा से अधिक देर तक सैकड़ों ट्रक फंसे रहे

अकबरनगर में सोमवार रात महाजाम में आठ घंटा से अधिक देर तक सैकड़ों ट्रक फंसे रहे. समपार फाटक अधिक देर लगने से जाम की स्थिति उत्पन्न हुई. जब समपार फाटक बंद किया जाता है, तो कुछ ही देर में ट्रकों की लंबी कतार लग जाती हैं. सोमवार रात आठ बजे से जाम लगने का सिलसिला शुरू हुआ. देर रात तक सैकड़ों वाहन जाम में फंस गये. ट्रक के साथ बरात लेकर जा रहे वाहन भी फंसे रहे. जाम से निकलने के लिए बरात वाहन को श्रीरामपुर बंसतपुर गांव के रास्ते निकाला गया. महाजाम में फंसे लोगों ने बताया कि शाहकुंड से नवगछिया बरात लेकर वाहन जा रहे थे. अकबरनगर से पहले शाहकुंड सड़क मार्ग पर दो किमी पहले वाहन खड़ा किया. करीब तीन घंटा तक धीरे-धीरे वाहन आगे बढ़ा. जब समपार फाटक के करीब वाहन पहुंचा, तो फाटक के उत्तर साइड काफी ट्रक वाहन जाम में फंसे थे. वाहन को आगे पीछे करना मुश्किल हो गया. रात 12 बजे के करीब किसी तरह वाहन को गांव के रास्ते खैरेहिया रेलवे फाटक से निकाल कर एनएच-80 पर पहुंचे. ट्रक चालकों ने बताया कि अकबरनगर बाजार से शाहकुंड रोड में प्रवेश करने में तीन घंटा से अधिक समय लगता है.

प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में दीननगर का दबदबा

बिहार दिवस पर लोकनाथ उमावि जगदीशपुर में मंगलवार को चित्रांकन, क्वीज व गणित ओलिंपियाड प्रतियोगिता हुई. मवि दीननगर तथा मवि तरडीहा के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता कक्षा एक से पांच, छह से आठ व कक्षा नौ से 12वीं के बच्चों के लिए आयोजित की गयी. चित्रांकन प्रतियोगिता में कक्षा एक से पांच के लिए मवि गंगटी दाउदबाट के नीतीश कुमार, छह से आठ के लिए मवि दीननगर की सानिया, 9 से 12 के लिए उमावि शाहजंगी के दीपक रोशन ने प्रथम स्थान हासिल किया. क्विज प्रतियोगिता कक्षा एक से पांच के लिए मवि तरडीहा के अभिनव पांडेय तथा कक्षा छह से आठ व नौ से 12 के लिए मवि दीननगर व उमावि दीनननगर के अफनान व दानिश ने प्रथम स्थान हासिल किया. गणित ओलिंपियाड में कक्षा एक से पांच व छह से आठ के लिए मवि तरडीहा की ज्योति एवं पूजा कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया. नौ से 12 के लिए उमावि शाहजंगी के आकिब अंसारी प्रथम रहे. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डाॅ दिनेश कुमार, सुभाष चन्द्र पासवान रहे. मौके पर बीआरपी उदयकांत विद्यार्थी, शिल्पी कुमारी व सोनी कुमारी उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें