हिंदुस्तानी अवाम पार्टी की ओर से रविवार को तातारपुर में जिले के विभिन्न प्रखंडों के अध्यक्षों व नेताओं के साथ बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह अखिल भारतीय धोबी महासमाज के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक रजक ने की और कहा कि हम पार्टी के कार्यकर्ताओं की सक्रियता से पार्टी का जनाधार मजबूत हो रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन का विस्तार करते हुए गांव-गांव में जाकर बिहार व केंद्र सरकार की उपलब्धि को जनता के बीच ले जाने का काम पार्टी की ओर से किया जा रहा है. भागलपुर और बांका जिला में एनडीए प्रत्याशी की जीत के लिए कार्यकर्ता अभी से कड़ी मेहनत करें, जिससे हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को और मजबूत किया जा सके. पार्टी नेता मो बबलू समेत अन्य अल्पसंख्यकों को बकरीद की बधाई दी. जिलाध्यक्ष अशोक रजक ने पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार को भागलपुर जिला का प्रधान महासचिव मनोनीत किया. मौके पर अनुसूचित जाति जनजाति के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मांझी, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सनोज यादव, कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार, कार्यालय सचिव विजय कुमार रजक, जिला सचिव उमेश रजक, गोराडीह प्रखंड अध्यक्ष चिंपू कुमार, मो. सोहेल, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार, मो बबलू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है