13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news गोराडीह में सबसे अधिक मतदान, महिलाओं ने दिखाया उत्साह

कहलगांव विस क्षेत्र अंतर्गत गोराडीह प्रखंड ने एक बार फिर मतदान प्रतिशत में बाजी मारी है.

कहलगांव विस क्षेत्र अंतर्गत गोराडीह प्रखंड ने एक बार फिर मतदान प्रतिशत में बाजी मारी है. सर्वाधिक 76.96 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिले में सबसे अधिक मतदान करने वाला प्रखंड बन गया है. पिछले लोकसभा चुनाव में भी गोराडीह ने पूरे जिले में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत दर्ज कर इतिहास रचा था.

विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला. बूथ संख्या 15 पर सर्वाधिक 89.81 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सबसे कम मतदान बूथ संख्या पांच पर 54.52 प्रतिशत रहा. महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक रहा. महिला मतदाताओं ने 80.56 प्रतिशत मतदान किया, जबकि पुरुष मतदाताओं का 73.69 प्रतिशत मतदान रहा. महिलाओं की भागीदारी ने इस बार के चुनाव को खास बना दिया.

बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रभात केसरी ने बताया कि प्रखंड में अधिक मतदान होने का मुख्य कारण लगातार चलाया गया जागरूकता अभियान है. प्रखंड प्रशासन की ओर से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कई स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाया गया. विद्यालयों, पंचायत भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता रैली व पोस्टर अभियान चलाये गये थे. मतदान प्रतिशत बढ़ाने में निर्वाचन विभाग, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रही. इन सभी के संयुक्त प्रयास से मतदाताओं में मतदान के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित हुई.

लोगों का कहना है कि प्रशासन की सक्रियता और शांतिपूर्ण माहौल ने मतदान ने उत्सव का रूप दे दिया. युवा मतदाता पहली बार मतदान करने को लेकर उत्साहित दिखे. बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.

गोराडीह के मतदाताओं ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी हैं. लगातार दूसरी बार सर्वाधिक मतदान दर्ज कर गोराडीह ने जिले में नयी मिसाल कायम की. प्रशासन का लक्ष्य अब आगामी चुनावों में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज कराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel