मौसम विभाग ने संभावना जतायी है कि 22 से 26 अगस्त तक भागलपुर व आसपास क्षेत्र में तेज बारिश होगी. मौसम विज्ञान विभाग, पटना के नवीनतम संख्यात्मक मॉडल विश्लेषण के अनुसार, वर्तमान में मानसून पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य भाग तक सक्रिय है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में इसके उत्तर की ओर खिसककर बिहार राज्य से गुजरने की संभावना है. इसके प्रभाव से 22 से 26 अगस्त के बीच मानसून सक्रिय रहेगा. प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. इस दौरान राज्य के दक्षिणी और पूर्वी जिलों के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है. साथ ही मेघगर्जन एवं वज्रपात भी हो सकता है. वहीं बुधवार को भागलपुर व आसपास के क्षेत्र में उमस भरी गर्मी रही. अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा, तो न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह 6.40 बजे 83 प्रतिशत आद्रर्ता रही, तो दोपहर 1.40 बजे 80 प्रतिशत. 9.6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पश्चिमी हवा बही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

