कहलगांव कुलकुलिया स्थित पकड़तल्ला ग्रिड का पावर ट्रांसफार्मर में खराबी से अनुमंडल क्षेत्र के आधा दर्जन पावर सबस्टेशन में चार घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही. दिन के करीब 4.30 बजे ग्रिड में फ़्लसिंग हुई थी और पावर सबस्टेशन जाने वाली आपूर्ति बाधित हो गयी. कहलगांव, पीरपैती, धनौरा, सन्हौला धुवाबे और पकड़तल्ला पावर सब स्टेशन में रात 8:00 बजे तक आपूर्ति ब्लैकआउट रही. कई घरों का इन्वर्टर जवाब दे गये. आपूर्ति नहीं होने से उद्योग-धंधों पर असर पड़ा. कामकाज चलाने के लिए जनरेटर का सहारा लेना पड़ा. अनुमंडल क्षेत्र के करीब एक लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को ग्रिड फेल होने से परेशान होना पड़ा. एसडीओ दीपक चौधरी ने बतया की पावर ग्रिड कहलगांव में खराबी आने से अनुमंडल क्षेत्र की बिजली कट गयी है. विभाग की टीम पावर ग्रिड में बिजली सुचारू करने में लगे हैं.
विधायक ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर मदद का दिया आश्वासन
गंगा के जलस्तर में वृद्धि से प्रखंड के बाढ़ प्रभावित छह पंचायतों के बाढ़ पीड़ितों की समस्या प्रतिदिन गंभीर होते जा रही है. शनिवार को क्षेत्रीय विधायक ललित नारायण मंडल, बीडीओ राजीव रंजन सिंह, सीओ हर्षा कोमल, थानाध्यक्ष जयनाथ शरण के साथ दरियापुर के सरौख, चन्द्र भानपुर, हरपुर, बेलथू, अशरफपुर, पैरडोमिनामाल व खुलनी पंचायत के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. विधायक ने बताया कि बाढ़ पीड़ितो को समुचित राहत उपलब्ध कराना प्राथमिकता है. दरियापुर के पंस प्रतिनिधि राजकुमार पासवान ने बाढ़ पीड़ितों के लिए सामुदायिक रसोई घर शुरू कराने की मांग विधायक से की. सीओ हर्षा कोमल ने बताया कि खुलनी में तीन पैरडोमिनामाल में दो, जमालपुर और मंझो गांव में सामुदायिक किचन शुरू किया गया है. पालीथीन का वितरण जारी है. मौके पर विनय कुमार, युवराज शर्मा प्रफुल्ल सिंह, अमरजीत कुमार, गुलशन कुमार साथ थे.पूर्व जिप अध्यक्ष ने बाढ़ पीड़ितों के लिए पेयजल उपलब्ध कराया
पूर्व जिप अध्यक्ष सह विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने अशरफपुर गांव के बाढ़ पीड़ितों के लिए टैंकर से पेयजल उपलब्ध कराया. पूर्व अध्यक्ष ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री का वितरण करने की मांग जिला प्रशासन से की है. पूर्व जिप अध्यक्ष ने बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

