घोघा जानीडीह पंचायत अंतर्गत कुलकुलिया गांव का पीएचईडी बोरिंग पांच साल बाद भी चालू नहीं हो सका. पीएचईडी ठेकेदार की देख-रेख में बोरिंग व जलापूर्ति के लिए जमीन में पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया था. पांच वर्षों तक लोग पानी की आस में टकटकी लगाये रहे, लेकिन पानी की एक बूंद नहीं टपकी. पांच वर्ष बीतने के बाद अब पीएचईडी विभाग ने संज्ञान ले दो माह में चालू करने का आश्वासन दिया है. अभी तक जलापूर्ति केंद्र में बिजली का कनेक्शन नही हो सका है. वहां तक 11 हजार केवीए का तार पहुंचाना समस्या है. पेयजल की समस्या से लोग परेशान हैं. इस बोरिंग से वार्ड एक-दो के अलावा सड़क मार्ग से सटे लोगों को आपूर्ति होनी थी. बोरिंग से जलापूर्ति के लिए भूमिगत मुख्य पाइप बिछायी गयी. लाभांवित होने वाली आबादी की 75 फीसदी से ज्यादा घरों में जलापूर्ति का कनेक्शन भी किया गया. कुछ घरों में कनेक्शन होना अभी भी बाकी है. पानी की समस्या से हमलोग बीते पांच साल से परेशान हैं. खरीद कर बोतलबंद पानी पीना हमलोगों की मजबूरी है. पुराने पीएचईडी बोरिंग से समुचित आपूर्ति नहीं हो रही है. संबंधित पदाधिकारियों को गंभीरता पूर्वक ध्यान देना चाहिए.
बिजली का कनेक्शन नहीं होने से जलापूर्ति चालू नहीं हो सकी है. कनेक्शन के लिए हमलोग प्रयास में लगे हैं. दो माह में जलापूर्ति चालू हो जायेगी.मनोज कुमार जेई पीएचईडी कहलगांव.
ब्रह्मपुत्र मेल से कूद गयी लड़की, घायल
कहलगांव से घोघा आने के क्रम में लड़की गलती से ब्रह्मपुत्र मेल में चढ़ गयी. ब्रह्मपुत्र मेल का घोघा में स्टॉपेज नहीं है. घोघा से गुजरने के दौरान ब्रह्मपुत्र मेल के धीमी होते ही लड़की उतरने के लिए कूद गयी. कूदने के बाद लड़की दूसरे ट्रैक पर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल लड़की की पहचान सन्हौला थाना क्षेत्र के ताड़र गांव की प्रियंका कुमारी (16) के रूप में हुई. वह नियमित ट्रेन से कहलगांव में कोचिंग पढ़ने आती-जाती है. घटना के दिन कोचिंग करके ब्रह्मपुत्र मेल से घर लौट रही थी. घटना की सूचना 112 पुलिस को दी गयी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत कहलगांव अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सक डॉ पवन कुमार गुप्ता ने प्राथमिक उपचार कर उसकी नाजुक स्थिति को देख उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

