20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news बाबा बैद्यनाथ की शादी को अजगैवीनाथ मंदिर से भेजा गया गंगाजल

बाबा अजगैवीनाथ मंदिर से संकल्प के साथ गंगा जल बाबा बैद्यनाथ मंदिर देवघर मंगलवार को भेजा गया.

बाबा अजगैवीनाथ मंदिर से संकल्प के साथ गंगा जल बाबा बैद्यनाथ मंदिर देवघर मंगलवार को भेजा गया. बाबा बैद्यनाथ की शादी में मंदिर से भेजा गंगा जल से बाबा का अंतिम अभिषेक होता है. अजगैवीनाथ मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि संकल्प कर मंदिर के स्थायी पंडा युगल किशोर मिश्र से गंगा जल ससम्मान भेजा. उसके बाद अजगैवीनाथ मंदिर में सरकारी पूजन सुबह में किया गया. महाशिवरात्रि पर बाबा बैद्यनाथ के विवाह में अजगैवी मंदिर के गंगाजल का खास महत्व है. स्थानापति महंत ने बताया कि अजगैवी मंदिर से गंगा जल भेजने की परंपरा सदियों पुरानी है. पंडित युगल किशोर मिश्र ने बताया कि महाशिवरात्रि पर बाबा बैद्यनाथ के विवाह में अंतिम अभिषेक अजगवी मंदिर के गंगा जल से ही होता है. उसके बाद विवाह की रस्म पूरी की जाती है.

बाबा का मंडप संपन्न, बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में तैयारी पूरी

बाबा अजगैवीनाथ मंदिर सहित प्रखंड के सभी शिव मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में विशेष तैयारी की गयी है. बाबा अजगैवीनाथ का मंडप की रस्म पूरे विधि-विधान से हुई. स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि कई प्रकार के व्यंजन का भोग लगा खड्ष पूजा की गयी. अजगैवीनाथ मंदिर पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा की ओर से पूरी तैयारी की गयी हैं. बुधवार को बाबा की बरात निकलेगी. बरात के स्वागत को लेकर विशेष तैयारी की गयी है. महाशिवरात्रि को लेकर पूरे प्रखंड के शिव मंदिरों में तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. गंगा स्नान करने वाले लोगों की भीड़ देखी जा रही है. कई कांवरिये गंगा जल लेकर बाबाधाम को रवाना हुए.

महाशिवरात्रि पर बाबा का चार पहर होगा रूद्राभिषेक

महाशिवरात्रि पर बुधवार को बाबा का चार पहर रूद्राभिषेक होगा. दूध, गन्ना का रस, दही, मधु,गंगाजल से विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की जायेगी. रात्रि में विवाह की रस्म शुरू होगी. रात्रि तीन बजे तक विवाह की रस्म संपन्न होने के बाद दो घंटे मंदिर का पट बंद हो जायेगा. सुबह पांच बजे सरकारी पूजन के बाद गुरुवार को आम भक्तों के लिए पूजा-अर्चना शुरू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें