Vande Bharat Express: हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन का जमालपुर तक विस्तारित होने के बाद आज (रविवार) से इस ट्रेन के संचालन समय में बदलाव हो जाएगा. रेलवे के अनुसार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन को विस्तारित किया गया है.
भागलपुर पहुंचने का समय
जानकारी के अनुसार जमालपुर से रविवार को नियमित रूप से चलने पर हावड़ा से यह ट्रेन दोपहर 2.05 के बजाय 50 मिनट पहले 1.15 बजे ही भागलपुर आएगी. उसके बाद यह दोपहर 3.05 के स्थान पर अब 1.17 बजे यहां से जमालपुर के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन जमालपुर से शाम 4.22 बजे पहुंचेगी और 4.24 बजे यह वहां से रवाना हो जाएगी. ट्रेन संख्या 22309-22310 का दोनों तरफ से भागलपुर स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है.
हावड़ा से रवाना होने का समय
पश्चिम बंगाल के हावड़ा से ट्रेन संख्या 22309 अप सुबह 7.45 बजे चलेगी. बोलपुर शांति निकेतन 9.13 बजे, रामपुरहाट स्टेशन 10 बजे, दुमका 11.05 बजे, नौनिहाट 11.32 बजे, हसंडिहा 11.50 बजे, मंदारहिल 12.12 बजे, बाराहाट 12.30 बजे, भागलपुर 1.15 बजे और जमालपुर 2.15 बजे पहुंचेगी.
जमालपुर से रवाना होने का समय
ठीक इसी तरह जमालपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22310 डाउन दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी. भागलपुर 4.22 बजे, बाराहाट 5.02 बजे, मंदारहिल 5.16 बजे, हंसडिहा बजे 5.38 बजे, नौनिहाट 5.53 बजे, दुमका 6.25 बजे, रामपुर हाट 7.18 बजे, बोलपुर शांति निकेतन 7.56 बजे और हावड़ा 10.05 बजे पहुंचेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शनिवार को चली 16 बोगियों की ट्रेन
वहीं दूसरी ओर शनिवार को हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 8 कोच की जगह 16 बोगियों की ट्रेन चलाई गई. रेलवे के अनुसार जमालपुर तक विस्तारित होने के कारण शनिवार को आठ कोच वाली वंदे भारत ट्रेन जमालपुर भेजी गई. इसलिए शनिवार को हावड़ा से दूसरी जगह चलने वाली वंदे भारत का रैक जोड़कर हावड़ा से भागलपुर के लिए चलाई गई. अब आज (रविवार) से आठ कोच वाली ट्रेन ही चलेगी.
इसे भी पढ़ें: पटना से बिहार के इस जिले के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, टिकट की मारामारी से मिलेगी मुक्ति

