34.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news आइएमए की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भागलपुर की ओर से बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा के संयोजन में नि:शुल्क जांच शिविर

कहलगांव इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भागलपुर की ओर से बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा के संयोजन में कहलगांव के सलेमपुर सैनी पंचायत के सामुदायिक भवन परिसर में रविवार को आओ गांव चलें मुहिम के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया. आईएमए भागलपुर की अध्यक्ष डॉ रेखा झा व सचिव डॉ आरपी जायसवाल के नेतृत्व में डॉ बीना सिन्हा, डॉ आशीष सिन्हा, डॉ सुनील, डॉ सौरभ, डॉ रोमा यादव, डॉ रत्नेश, डॉ अर्चना झा, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ दीपू नवरत्न, डॉ सत्यदीप गुप्ता, डॉ पीबी मिश्रा, डॉ शीतल गुप्ता, डॉ अंकुर प्रियदर्शी व डॉ अन्नू सहित 30 की संख्या में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने हिस्सा लिया. टीम में नेत्र रोग, नाक-कान-गला, जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग, हड्डी, हृदय रोग, और अन्य विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल थे. डॉक्टरों ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य समस्याओं का गहन परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श के साथ निःशुल्क दवा दी. रोगियों के ब्लड और शुगर की निःशुल्क जांच की गयी. शिविर में कई लोगों ने रक्तदान किया. 500 से अधिक ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें बच्चे, महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. भाजपा नेत्री व समाजसेविका प्रेम मीरा ने सभी डॉक्टरों का स्वागत किया.

भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक आज

भाजपा नवगछिया के जिला कार्यसमिति की बैठक सोमवार को भाजपा कार्यालय नवगछिया में जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद की अध्यक्षता में होगी. भाजपा जिला महामंत्री मुकेश राणा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिला कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, क्षेत्रीय प्रभारी मनीष पांडे, जिला प्रभारी गौरीशंकर मंडल, विधायक ई शैलेन्द्र, पूर्व सांसद अनिल यादव उपस्थित रहेंगे. बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जायेगी. नवगछिया संगठन जिला के सभी वरिष्ठ नेता, सभी पूर्व जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, सभी जिला कार्यसमिति सदस्य, सभी मोर्चा के जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व मंडल महामंत्री उपस्थित रहेंगे.

दहेज हत्या का आरोपित पति गिरफ्तार

नवगछिया रंगरा थाना की पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपित पति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित रंगरा थाना साधोपुर का सुमन कुमार है. मृतक महिला की मां के बयान पर रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मृतका की मां ने पुलिस को बतायी कि दहेज के लिए पुत्री को जहर देकर हत्या कर दी गयी है. रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पति सहित ससुराल वालों को नामजद आरोपित बनाया गया. पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel