बबरगंज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सूरतनगर और मोहद्दीनगर में छापेमारी कर 13.20 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में बबरगंज थाना क्षेत्र के महम्दाबाद निवासी रंजीत शर्मा के पुत्र रामगोपाल शर्मा उर्फ राहुल, रोहित शर्मा, वियज शर्मा का पुत्र पीयूष कुमार उर्फ कुंदन कुमार और मोहद्दीनगर निवासी स्वर्गीय प्रदीप साह का पुत्र राजा कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने छापेमारी के क्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स तराजू और तीन मोबाइल भी जब्त किया है. जानकारी मिली है कि गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत के निर्देशन में डीएसपी नगर टू के नेतृत्व में टीम का गठन कर दोनों जगहों पर छापेमारी की गयी. दोनों मामलों की अलग-अलग प्राथमिकी बबरगंज थाने में दर्ज की गयी है. वहीं गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. किराये के मकान को बना लिया था दुकान
महम्दाबाद के सूरतनगर स्थित एक किराये के मकान को ही ब्राउन शुगर की दुकान के रूप में उपयोग करने लगा था. पुलिस को जानकारी मिली थी कि रामगोपाल शर्मा उर्फ राहुल कुमार, उसका भाई रोहित कुमार और पीयूष कुमार उर्फ कुंदन कुमार यहां पर ब्राउन शुगर की खरीद फरोख्त में संलिप्त है. सूचना के सत्यापन को लेकर जब पुलिस ने छापेमारी की, तो पहले तीनों ने पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया, लेकिन तलाशी के क्रम में ब्राउन शुगर, इलेक्ट्रॉनिक्स तराजू मिली. इसके बाद पुलिस ने मौके से ही तीनों को गिरफ्तर कर लिया. जानकारी मिली है कि रामगोपाल इस धंधे में लंबे समय से सक्रिय था.
दुर्गा स्थान के पास भी छापेमारी
पुलिस को सूचना मिली थी मोहद्दीनगर दुर्गा स्थान के पास अक्सर नशेड़ियों की जुटानी होती है. जब छापेमारी की गयी तो सभी भाग निकले. इस क्रम में पुलिस ने खदेड़ कर राजा कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद ली गयी तलाशी के दौरान उसके पास से 02.75 ग्राम स्मैक की बरामदगी की गयी. डीएसपी नगर टू ने बताया कि नशा के खिलाफ अभियान जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

