17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News : उस्मानपुर में हथियार दिखा ट्रैक्टर व फसल लूट मामले में चार गिरफ्तार

मो अकरम और पंकज कुमार, झांव के दिव्यांशु उर्फ बमबम कुमार और मिरजाफरी के विजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

थाना क्षेत्र के उस्मानपुर बहियार में अपराधियों ने हथियार दिखा ट्रैक्टर सहित फसल लूट करने के मामले में फरार परवत्ता थाना क्षेत्र के यमुनियां गांव के मो अकरम और खरीक थाना क्षेत्र के खरीक बाजार के पंकज कुमार, झांव के दिव्यांशु उर्फ बमबम कुमार और मिरजाफरी के विजय कुमार को पुलिस ने शनिवार की देर रात अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों कर निशानदेही पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर लूटे ट्रैक्टर को भी पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया. पीड़ित किसान लोदीपुर के गोरेलाल मंडल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा कि देर रात उस्मानपुर स्थित अपने खेत में मकई का फसल कटवा कर ट्रैक्टर पर भुट्टा लोड करा रहा था. इस दौरान उस्मानपुर के कैलाश यादव, अमित यादव अपने अन्य कई साथियों के साथ हथियार लेकर आया व बिना कुछ कहे अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. मैं और मेरा परिवार वहां से किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाये. आरोपितों ने भुट्टा लोड मेरा ट्रैक्टर लूट कर भाग गये. पुलिस घटना की प्राथमिकी दर्ज करते ही जांच शुरू कर दी. चार आरोपित को गिरफ्तार कर लूटे गये ट्रैक्टर को दो दिनों में बरामद कर लिया. हालांकि मुख्य आरोपित अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकाने पर ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपितों को रविवार को जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें