10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. दो बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास, मंत्री बोले -आजादी के बाद पहली बार मिला इतना बड़ा फंड

मंत्री ने विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास.

– लोहिया पुल-अलीगंज मार्ग और भागलपुर-कोतवाली रोड फोरलेन परियोजना का शिलान्यास

जिले के प्रभारी सह श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने रविवार को दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में कहा कि इन योजनाओं के पीछे सरकार के साथ-साथ जनता का भी योगदान है. उन्होंने कहा कि जबसे वे प्रभारी मंत्री बने हैं, तबसे जिले के विकास के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिये गये हैं. मैं खुद कुछ नहीं कर रहा हूं, लेकिन मेरा और आपका संयोग ही ऐसा है कि भागलपुर को अब तक की सबसे बड़ी विकास योजनाओं का लाभ मिल रहा है. उन्होंने बताया कि सुलतानगंज एयरपोर्ट, हंसडीहा रोड और पीरपैंती परियोजना के लिए फंड स्वीकृत किया गया है. वहीं गंगा कटाव रोकने के लिए केंद्र सरकार से 12,500 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है.

मंत्री ने कहा कि यह पहला मौका है जब आजादी के बाद भागलपुर को इतनी योजनाएं और फंड मिला है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया.

उन्होंने बताया कि हंसडीहा मार्ग के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री को उन्होंने स्वयं पत्र लिखा था, जिसका परिणाम है कि 150 करोड़ रुपये की लागत से लोहिया पुल से अलीगंज तक और भागलपुर से कोतवाली तक फोरलेन सड़क का निर्माण अब होने जा रहा है.

मौके पर मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने कहा कि मेयर बनने से पहले ही वे लोहिया पुल से अलीगंज रोड के निर्माण के लिए लगातार प्रयासरत थी. उन्होंने बताया कि जब भागलपुर-हंसडीहा फोरलेन परियोजना सामने आयी, तो इस हिस्से की सड़क निर्माण की उम्मीद जगी थी, लेकिन बायपास से फोरलेन बनने की बात आयी तो यह हिस्सा छूट गया और निराशा हुई. मेयर ने बताया कि उन्होंने इसके लिए पथ निर्माण मंत्री, डिप्टी सीएम और पीएमओ तक पत्र लिखे. कई बार खुद जाकर मंत्रियों से मुलाकात की. अंततः पीएमओ से सकारात्मक जवाब मिला, जिससे भरोसा हुआ कि अब यह सड़क बनेगी. प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने नारियल फोड़ कर लोहिया पुल-अलीगंज मार्ग और भागलपुर-कोतवाली रोड फोरलेन परियोजना का शिलान्यास किया. इस अवसर पर मेयर डॉ बसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर, कहलगांव विधायक पवन यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, नागरिक विकास समिति के रमण कर्ण व राकेश केसरी, पार्षद और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.

लालू-राबड़ी राज पर कसा तंज, बोले- पहले लोग योजना मांगने नहीं, फिरौती पहुंचाने जाते थे

प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने पूर्व की सरकार पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि एक समय था जब लोग जिले में सड़क, कॉलोनी के लिए रास्ता या फिर मूलभूत सुविधाओं की मांग करने नहीं, बल्कि किडनैपिंग के लिए फिरौती पहुंचाने जाते थे. मंत्री ने कहा कि अब समय बदल गया है. जनता में सरकार के प्रति भरोसा लौटा है. लोग अब विकास की बात करते हैं, योजनाओं की मांग करते हैं. यह परिवर्तन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में संभव हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel