39.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news पूर्व जिप सदस्य की पत्नी बोली, हत्यारों को फांसी हो

पूर्व जिप सदस्य बीरबल मंडल की पत्नी बेबी कुमारी ने पुलिस से मांग की है कि हत्या करने वालों को फांसी की सजा मिले.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जगदीशपुर पूर्व जिप सदस्य बीरबल मंडल की पत्नी बेबी कुमारी ने पुलिस से मांग की है कि हत्या करने वालों को फांसी की सजा मिले. गुरुवार को जगदीशपुर थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी मृतक के घर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मिले. परिजनों ने पुलिस पदाधिकारियों से इंसाफ की मांग की. परिजनों को जब शिव कुमार के कोर्ट में सरेंडर करने की जानकारी मिली, तो उन्होंने पुलिस प्रशासन से उसे कड़ी सजा दिलाने की मांग की. पीड़िता ने प्रशासन से मांग की है कि इस साजिश में और जो दोषी हों उसे सजा मिले. उन्होंने पुलिस को इस घटना के पीछे पैसे के लेनदेन में हत्या करने की बात दोहरायी.

जिसने बचाया उसी ने ले ली जान

मृतक की पत्नी शिव कुमार को कोसते हुए बताया कि मेरे पति ने जिसे बचाया उसी ने उनकी जान ले ली. पत्नी ने बताया कि एक बार पटना में जिप सदस्य शिव कुमार की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गयी थी. पति ने उसका इलाज करवा कर उसे बचाया. बचाने की यह सजा मिली.

बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी, चौपट हो गया उनका भविष्य

पत्नी ने बताया कि वह किसी भी परेशानी में रहते, लेकिन बच्चों की पढ़ाई से लेकर उसकी हर ख्वाहिश को पूरी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते. दोनों बच्चों से बेहद प्यार करते थे. बेटी में तो उनकी जान बसती थी. बेटी जब छुट्टी में आती, तो पापा का गला पकड़ के लटक जाती. घटना के बाद से बेटी खाना नहीं खा रही है. वह अक्सर बोलते थे कि कुछ दिनों में बेटे को आईआईटी की तैयारी के लिए नोएडा में एडमिशन कराना है. बेटे को आईआईटीयन बनाना है. एडमिशन में एक लाख का खर्च होना था. बेटी ननिहाल में रह माउंट लिटेरा जी में पढ़ रही है. 29 मार्च को बेटी के लिए किताब खरीदनी थी. 25 हजार का खर्च आता. अब उनकी पढ़ाई का क्या होगा. बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है.

सेविका सहायिका ने पत्नी को ढाढ़स बंधाया

पत्नी बेबी कुमारी आंगनबाड़ी सेविका है. विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका मृतक के घर पहुंची और पत्नी को ढाढ़स बंधाया. मिलने वालों में आंगनबाड़ी सेविका संगठन की सचिव तारिका रानी, अनिता कुमारी, अलका कुमारी, वंदना सिंह, सोनी कुमारी, तनुजा कुमारी, सुलेखा कुमारी, नूतन कुमारी, सुप्रभा कुमारी, रुबी राज शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel