भागलपुर-दुमका रेलखंड में ट्रेन पर हुए पथराव का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को कोलकाता मुख्यालय से मंगाया गया. फुटेज में किसी संदिग्ध के नजर नहीं आने की बात कही जा रही है. अब ट्रेन के भीतर के फुटेज को खंगाला जायेगा. तब स्पष्ट होगा कि खिड़की का शीशा टूटा कैसे. मंगलवार को मालदा मंडल के मंडलीय सुरक्षा आयुक्त असीम कुमार कुल्लू भागलपुर पहुंचे. उन्होंने यहां आरपीएफ इंस्पेक्टर से मामले की जानकारी ली. अधिकारी ने टीम के साथ टिकानी स्टेशन के आसपास के गांव गये. जहां ग्रामीणों से उन्होंने बात की. बता दें कि टिकानी के आसपास ही मवेशियों के ट्रेन से टकराने की खबरें सबसे ज्यादा आती है. वंदे भारत जैसी वीआईपी ट्रेन को निशाना बनाने पर अब आरपीएफ ने तेवर सख्त हैं. फुटेज में किसी तरह की बात अगर सामने आती है तो पत्थर मारने वाले की गिरफ्तारी होगी. गांव के लोगों से संपर्क कर दोषियों की पहचान की जा रही है. असीम कुमार कुल्लू ने बताया कि रेल को निशाना बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. टीम में शामिल आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरि ने बताया कि मंगलवार को ट्रैक किनारे बसे गांवों में पूछताछ की गयी. रेल सुरक्षा के लिए पशुपालकों से अपील की गयी. बता दें कि बीते शनिवार को ट्रेन में पथराव व मवेशी कटने के बाद डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने इसे गंभीरता से लिया है. रविवार को फिर टिकानी के पास मवेशी कटा. अप्रैल में भी ट्रेन पर पथराव करने पर आरपीएफ ने फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी की थी. रेलवे ने आमलोगों से अपील की है कि रेल पटरी से हमेशा दूर रहें. अपने जानवरों को कभी भी रेल पटरी के समीप नहीं जानें दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है