21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू कैंंपस से बाढ़ का पानी घटने लगा

गंगा के जलस्तर में कमी आने से टीएमबीयू कैंपस के पीछे, लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी परिसर व पीजी गर्ल्स हॉस्टल कैंपस में फैला बाढ़ का पानी कम होने लगा है.

गंगा के जलस्तर में कमी आने से टीएमबीयू कैंपस के पीछे, लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी परिसर व पीजी गर्ल्स हॉस्टल कैंपस में फैला बाढ़ का पानी कम होने लगा है. हालांकि लालबाग से विवि जाने वाले रास्ते में कई शिक्षकों के सरकारी क्वार्टर के कैंपस में पानी जमा है. ऐसे में इस रास्ते से विवि आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं, लालबाग के रिसर्च हॉस्टल जाने वाला मार्ग पर पानी फैला है. हॉस्टल संख्या दो, तीन, चार जाने वाले गर्ल्स हॉस्टलों के कैंपस में पानी भरा है. ऐसे में छात्रा हॉस्टल से बाहर निकलने में असुविधा हाे रही है. दूसरी तरफ दियारा क्षेत्र में बाढ़ का पानी फैल जाने से बिंद टोली के ग्रामीण बांस-बल्ला के साथ विवि टिल्हाकोठी पहुंच गये है. हालांकि विवि के सुरक्षा गार्ड ने बांस-बल्ला लगाने से मना कर दिया है. मामले में प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह ने बताया कि विवि में हाल ही में कई कार्यक्रम तय हैं. ऐसे में बाढ़ पीड़ितों को दूसरे स्थान पर जाने के लिए कहा गया गया है. ———————– कक्षा नौ से 12 तक की मासिक परीक्षा 23 से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौवीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं की मासिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. 11वीं व 12वीं की परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक होगी, जबकि नौवीं व 10वीं की मासिक परीक्षा 23 से 27 अगस्त तक होगी. प्रश्न पत्र 18 से 21 अगस्त के बीच जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा. शिक्षण संस्थान के प्रधान प्रतिनिधि गोपनीय सामग्री 21 अगस्त तक प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा समिति ने 11वीं व 12वीं का तीन सितंबर और नौवीं व 10 वीं का चार सितंबर तक रिजल्ट तैयार करने का भी निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें