10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सखीचंद घाट मोहल्ले में घुसा बाढ़ का पानी, बैंक कॉलोनी आदमपुर में आशंका बढ़ी

सखीचंद घाट मोहल्ला में फिर घुसा बाढ़ का पानी.

भागलपुर में तीसरी बार गंगा का जलस्तर बढ़ने से निकटवर्ती मोहल्ले में लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. शुक्रवार को सखीचंद घाट मोहल्ले में बाढ़ का पानी घुस गया और आदमपुर बैंक कॉलोनी में पानी घुसने की आशंका बढ़ गयी. सखीचंद घाट निवासी आनंद मिश्रा ने बताया कि इस होकर बूढ़ानाथ मंदिर व मोहल्ले जाना मुश्किल हो गया. पुलिया के ऊपर पानी चढ़ गया. लगातार तीसरी बार बाढ़ आने से मोहल्ले के लोगों को जहरीले जीव-जंतु का डर सताने लगा है. इसके अलावा सड़ांध से रात में नींद नहीं आ रही है. वहीं आदमपुर बैंक कॉलोनी निवासी राकेश सिंह ने बताया कि गंगा किनारे घर वाले लोगों को हमेशा अनहोनी का भय सता रहा है. ऐसे में खुद को सुरक्षित करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए सगे-संबंधी के यहां शरण लेने की तैयारी कर रहे हैं. मानिक सरकार घाट, दीपनगर झुग्गी बस्ती के लोगों में प्रशासन व सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है. लोगों का कहना है कि अधिकतर ग्रामीणाें को मुआवजा मिला, लेकिन शहरी बाढ़ पीड़ित को देखने तक नहीं पहुंचे.

गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 22 सेमी ऊपर, अगले दो दिन बाद मिल सकती है राहत

इधर, गंगा का जलस्तर भागलपुर में लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है. फिलहाल जलस्तर 33.90 मीटर पर पहुंच गया है, जो खतरे के निशान 33.68 मीटर से 22 सेंटीमीटर ऊपर है.

केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल गंगा में वृद्धि जारी रहेगी. हालांकि, अगले दो दिनों के बाद जलस्तर में गिरावट शुरू होने की संभावना है. दरअसल, ऊपरी इलाके बक्सर से लेकर इलाहाबाद तक गंगा का जलस्तर पहले ही कम होना शुरू हो गया है, जिसका असर भागलपुर में भी देखने को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel