11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मशाल कार्यक्रम के तहत होंगे पांच खेल

बिहार खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मशाल 2024 के आयोजन को लेकर गुरुवार को जिला स्कूल व मोक्षदा बालिका इंटरस्तरीय विद्यालय में जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

बिहार खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता मशाल 2024 के आयोजन को लेकर गुरुवार को जिला स्कूल व मोक्षदा बालिका इंटरस्तरीय विद्यालय में जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें शाहकुंड, सुलतानगंज, नाथनगर, नगर निगम, जगदीशपुर, सबौर, गोराडीह स्थित सभी मध्य, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एक कंप्यूटर व शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया. जिसे मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षित किया गया. शुक्रवार को कहलगांव के इंटर स्तरीय शारदा पाठशाला व गणपत सिंह उच्च विद्यालय कहलगांव में प्रशिक्षण दिया जायेगा.

मौके पर जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने मशाल कार्यक्रम के बारे में विस्तार से शिक्षकों को जानकारी दी. कहा कि पहले विद्यालय स्तर पर सभी विधा में टीम बनाकर अभ्यास कराये. इसके उसमे से यचनित बच्चों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराये. मशाल कार्यक्रम के तहत अंडर-14 व अंडर-16 वर्ग में बालक व बालिका वर्ग में कुल पांच खेल होंगे. इसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, साइकलिंग, फुटबॉल व वॉलीबॉल का आयोजन किया जायेगा. कुल चार स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके मास्टर ट्रेनर नीरज कुमार राय, गोविंद कुमार, सुनीता कुमारी, जफर इमाम, चंद्रभूषण कुमार, अंजन कुमार, मो बेलाल आदि मौजूद थे.

——————————

पूर्व रजिस्ट्रार की पिटाई मामले में पुलिस जनवरी में केस डायरी कोर्ट में कर सकती है जमा

टीएमबीयू के पूर्व रजिस्ट्रार विकास चंद्र के साथ मारपीट मामले में शिक्षा विभाग बड़ी कार्रवाई कर सकती है. टीएमबीयू स्तर से पहले ही इस मामले में आरोपित सात कर्मियों में छह का तबादला हो चुका है. साथ ही चार कर्मियों पर पूर्व रजिस्ट्रार ने विवि थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. विवि थाना की पुलिस मामले में जनवरी के पहले सप्ताह में कोर्ट में केस डायरी दे सकती है.

दूसरी तरफ शिक्षा विभाग भी मामले में कार्रवाई करने के मूड में है. इस बाबत शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने टीएमबीयू काे पत्र देकर रजिस्ट्रार व एफओ काे पूछताछ के लिए पटना बुलाया है. वहीं, रजिस्ट्रार प्राे रामाशीष पूर्वे ने पूछताछ के लिए छुट्टी के बाद उपलब्ध हाेने की जानकारी शिक्षा विभाग काे दी है. विवि सूत्रों के अनुसार रजिस्ट्रार के स्तर से वेतन के मामले निपटाये जाते हैं. ऐसे में विभाग ने तलब किया है. जबकि विकास चंद्र के साथ मारपीट वेतन भुगतान मामले को लेकर हुई थी. वहीं, उन कर्मचारियों का दावा है कि केस में उन्हें थाना स्तर से ही पूर्व में जमानत मिल चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel