गोपाल मंडल पर होली मिलन समारोह के दूसरे दिन अश्लील भोजपुरी गीत गाने पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
गोपालपुर विस के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल पर होली मिलन समारोह के दूसरे दिन अश्लील भोजपुरी गीत गाने पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नवगछिया के हाईस्कूल परिसर में 10 मार्च को होली मिलन समारोह में भोजपुरी गायक छैला बिहारी प्रदर्शन कर रहे थे. मंच पर महिला कलाकार मौजूद थी. छैला बिहारी के भोजपुरी गाना पानी में बुनका बुनकेय छैय भौजी पर डांस करते विधायक ने मंच से अश्लील बात कही. अश्लील बात तीन बार रिपिट किया. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए विधायक पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी पुअनि सुरेंद्र सिंह के बयान पर दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के अनुसार मैं नवगछिया थाना में पदास्थापित हूं. 11 मार्च को नवगछिया थाना के सनहा जांच के लिए इंटर स्तरीय उवि नवगछिया पहुंच लोगों से पूछताछ की, तो पता चला कि 10 मार्च को तीन से 10 बजे रात तक हाई स्कूल नवगछिया में होली पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मंच पर मौजूद विधायक कार्यक्रम के दौरान द्विअर्थी भोजपुरी गाने में महिला के लज्जा का अनादर करने की नीयत से अश्लील शब्दों का प्रयोग कर माइक पर गाना गाया. कार्यक्रम में काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी. 11 मार्च को मंच से गाये गाने का शब्द वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. कई प्रिंट मीडिया भी इस घटना को अपने अखबार में प्रकाशित किया. इस कृत से महिला गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचा है. उक्त कार्यक्रम को कराने के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी नवगछिया के कार्यालय से आठ मार्च को निर्गत आदेश का उल्लंघन किया गया है. अत: अनुरोध हैं कि विधायक एवं अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए. अनुसंधानकर्ता एसआई अजीत कुमार को बनाया गया है. एक पेन ड्राइव में सोशल मीडिया पर वायरल गाना का वीडियो भी संलग्न किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है