21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

bhagalpur news. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के दो गुटों में मारपीट

तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सैंडिस कंपाउंड में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले दो कोचिंग के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई.

भागलपुर. तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सैंडिस कंपाउंड में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले दो कोचिंग के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना की जानकारी तिलकामांझी पुलिस को भी दी गयी. पर जब तक मौके पर थाना की पुलिस और डायल 112 की टीम पहुंचती तब तक मामला शांत हो गया था. सभी छात्र वहां से निकल चुके थे. घटना को लेकर देर शाम तक थाना में किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं पहुंचा. बताया जा रहा है कि फिजिकल तैयारी को लेकर एक कोचिंग द्वारा लगाये गये सेटअप को दूसरे कोचिंग के छात्रों ने हटा दिया. इसके बाद दोनों कोचिंग के छात्रों के बीच नोंकझोंक शुरू हो गयी और मामला मारपीट में तब्दील हो गया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभु पासवान ने बताया कि अगर मामले में लिखित शिकायत आयेगी तो कार्रवाई की जायेगी. बाइक चोरी मामले में केस दर्ज बरारी थाना क्षेत्र के मुक्तेश्वर कॉलोनी निवासी सच्चिदानंद वर्मा की बाइक विगत 26 फरवरी को पुलघाट से चोरी हो गयी. बुधवार को शिवरात्रि पूजा को लेकर दिन में वह गंगा स्नान के लिए अपनी बाइक से गये थे. जहां बाइक उन्होंने घाट से उपर लगा दी थी. स्नान करने के बाद जब वह लौटे तो उनकी बाइक वहां से गायब थी. सुरक्षा सप्ताह पर पुलिस सीखा रही साइबर अपराध से बचाव के तरीके राज्य भर में मनाये जा रहे बिहार पुलिस सुरक्षा सप्ताह को लेकर गुरुवार को भागलपुर पुलिस की ओर से कई कार्यक्रमाें का आयोजन किया गया. इस दौरान तातारपुर थाना क्षेत्र स्थित एक कोचिंग संस्थान में भागलपुर साइबर थाना की सहायक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपम कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से कैसे निपटा जाये और घटना होने पर क्या करें, इसकी जानकारी देकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया. इधर, कई थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र के निजी व सरकारी विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता व पुरुस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया. विशेष अभियान में 7 गिरफ्तार, 63 वारंट निष्पादित जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार सात अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मद्य निषेध अधिनियम के तहत पुलिस ने शराब के अवैध भट्टों पर छापेमारी कर एक लीटर देसी शराब सहित बनाने के उपकरणों को जब्त किया. अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 12 जमानती, 50 गैर जमानती और 1 कुर्की वारंट का निष्पादन किया. वाहन जांच के दौरान पुलिस ने यातायात नियम का उल्लघंन करने वालों से 47 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें