21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news गेहूं का बीज नहीं रहने से किसान निराश लौटे

रबी फसल की बुवाई को लेकर किसान पूरी तैयारी में जुटे हैं, लेकिन अनुदानित दर पर मिलने वाले गेहूं के बीज की उपलब्धता नहीं होने से शनिवार को किसानों को निराश होकर लौटना पड़ा.

सुलतानगंज प्रखंड में रबी फसल की बुवाई को लेकर किसान पूरी तैयारी में जुटे हैं, लेकिन अनुदानित दर पर मिलने वाले गेहूं के बीज की उपलब्धता नहीं होने से शनिवार को किसानों को निराश होकर लौटना पड़ा. ई-किसान भवन में बीज वितरण काउंटर पूरे दिन बंद रहा, जिससे महिला किसानों समेत दर्जनों किसानों को बिना बीज लिए वापस जाना पड़ा. बीज वितरण काउंटर के संचालक रंजन दुबे ने बताया कि शुक्रवार शाम को गेहूं का बीज समाप्त होने से शनिवार को काउंटर बंद रखना पड़ा. उन्होंने कहा कि आपूर्ति बाधित रहने से वितरण कार्य रुक गया है. सोमवार को नयी खेप आने की संभावना है. बीज उपलब्ध होते ही किसानों में वितरण फिर से शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अब तक 159 किसानों में 198.60 क्विंटल गेहूं बीज अनुदानित दर पर वितरित किया जा चुका है. प्रखंड के लिए कुल 510 क्विंटल बीज की आपूर्ति सोमवार सुबह तक पहुंचने की संभावना है. बीज वितरण बंद रहने से किसान परेशान दिखे और कहा कि रबी सीजन की तैयारी समय पर करने के लिए बीज की उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है. अब सभी किसानों की निगाहें सोमवार को होने वाली आपूर्ति पर टिकी है.

मारपीट का केस दर्ज

सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र के हलकराचक में हुई मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि हलकराचक की कोमल देवी की ओर से दर्ज करायी गयी शिकायत में मारपीट समेत कई आरोप लगाये गये हैं, जिसमें तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

शहर अतिक्रमण व जाम से त्रस्त, रोज बिगड़ रही स्थिति

सुलतानगंज शहर में इन दिनों जाम की समस्या चरम पर है. अपर रोड, चौक बाजार और सब्जी मंडी क्षेत्र में प्रतिदिन घंटों जाम लगने से आम लोग, राहगीर, स्कूली बच्चे और मरीज परेशानियों का सामना कर रहे हैं. सड़क पर अतिक्रमण और अव्यवस्थित दुकानों से स्थिति बदतर होती जा रही है. सड़क के दोनों किनारों पर ठेला, टोटो चालक, फुटपाथी दुकानदार और सब्जी विक्रेताओं ने सड़क का बड़ा हिस्सा घेर लिया है, इससे वाहन चालकों व पैदल चलने वाले जाम में फंस रहे हैं. लोगों का कहना है कि सुबह और शाम हालात बदतर हो जाते हैं. कई बार एम्बुलेंस और स्कूली वाहन घंटों जाम में फंस जाते हैं. लोगों ने सुलतानगंज नप, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर सभापति और सीओ से सुलतानगंज को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग की व प्रशासन से तत्काल प्रभावी कदम उठाने की अपील की, ताकि लोगों को जाम से राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel