34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों ने एसपी से मिल सुरक्षा की लगायी गुहार

परवत्ता थाना क्षेत्र साहू परवत्ता के रत्नेश साहू सहित अन्य किसानों ने नवगछिया एसपी से जान माल की सुरक्षा का गुहार लगायी है.

नवगछिया. परवत्ता थाना क्षेत्र साहू परवत्ता के रत्नेश साहू सहित अन्य किसानों ने नवगछिया एसपी से जान माल की सुरक्षा का गुहार लगायी है. पीड़ित किसानों ने नवगछिया एसपी को आवेदन दिया है. किसान रत्नेश साहू के आवेदन के अनुसार 32 एकड़ 98 डिसमिल जमीन मेरी पुश्तैनी है. जिसका नया सर्वे में खाता दूसरे व्यक्ति के नाम से गलती से खुल गया है. सुधार के लिए टाइटल अपील जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में वाद दाखिल किया है,वाद लंबित है. गांव के बगल के दबंग मेरे परिवार के अन्य लोगों की हत्या कर जमीन हड़पना चाहते हैं. मेरे उक्त टाइटल अपील के कुछ भाग पर केले की फसल लगी थी, जिसे 22 अप्रैल व दो मई को इस्माइलपुर थाना परवत्ता के चंदन मंडल, घुटेश्वर मंडल, नन्हकार के गुरुदयाल मंडल सहित सात-आठ अपराधियों ने जबरदस्ती काट कर केला की फसल को बर्बाद कर दिया. इस्माइलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी. इन सभी आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज है. बावजूद आरोपित जमीन हड़पने का षडयंत्र रच रहे हैं. सभी आराेपित रात के अंधेरे में मेरे जमीन जोत सकते है. हम और हमारे परिवार की हत्या करवा सकते हैं. मेरी पुश्तैनी जमीन को बेदखल होने से हम लोगों को बचाया जाये. आवेदन की प्रतिलिपि डीएम भागलपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया, इस्माइलपुर थानाध्यक्ष को दी है. नवगछिया एसपी ने मामले की जांच कर आरोपितों पर कार्रवाई करने का किसानों को आश्वासन दिया है. पीरपैंती में डीसीएलआर सह प्रखंड प्रभारी अधिकारी मो सरफराज नवाज ने मंगलवार को सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की, तो चार कर्मियों को उपस्थिति दर्ज कर ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण देने का पत्र निर्गत करने की जानकारी दी. उन्होंने पीरपैंती रेफरल अस्पताल की साफ सफाई, दवा वितरण, एक्स रे की व्यवस्था, मैटरनिटी वार्ड का निरीक्षण किया व वहां हीट वेव से बचाव के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से गयी व्यवस्था सहित अन्य कार्यों के बारे में मरीजों व कर्मियों से पूछताछ की. समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों व कर्मियों को पांच बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहने अन्यथा कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें