– कचहरी परिसर में किया गया दुस्साहस, अतिरिक्त पुलिस बल ने स्थिति को किया नियंत्रित
पीरपैंती पुलिस द्वारा गोलीबारी मामले में गिरफ्तार मधुबन टोला निवासी शातिर अपराधी लवकुश यादव को छुड़ाने के लिए उसके परिजनों और सहयोगियों ने भागलपुर में पुलिस पर हमला कर दिया. सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने मोर्चा संभालते हुए लवकुश के सहयोगियों और परिजनों को खदेड़ दिया, जिसके बाद उसे सेंट्रल जेल तक पहुंचाया गया. मामले को लेकर पीरपैंती के पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार ने तिलकामांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में मधुबन टोला पीरपैंती के सिपाही कुमार, भुनिया देवी, ओलापुर पीरपैंती की कल्पना देवी, रंगरा भवानीपुर निवासी तेतरी देवी, इशीपुर बाराहाट निवासी अनीता देवी और लवकुश यादव के ममेरे भाई को नामजद और दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. लवकुश यादव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.पीरपैंती से ही पुलिस का पीछा कर रहे थे अपराधी
पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद लवकुश यादव को न्यायालय में प्रस्तुत कराने के लिए थाना के वाहन से भागलपुर आ रहे थे. इस दौरान कहलगांव में उनलोगों को लगा कि एक बाइक पर सवार दो युवक पीछा कर रहा है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि किसी तरह से बचते बचाते हुए वे लोग भागलपुर कहचरी पहुंचे तो यहां भी बाइक पर सवार लड़के आ गये और लवकुश को छोड़ने की जिद करने लगे. इतने में चार से पांच की संख्या में महिलाएं भी आ गयीं और लवकुश को छोड़ देने की जिद करने लगी. छोड़ने से मना करने पर लवकुश के सहयोगी और उसके परिजन गाली गलौज करने लगे. पुलिस पदाधिकारी ने कहा है कि किसी तरह वे लोग न्यायालय में लवकुश को प्रस्तुत कराने में सफल रहे. न्यायालय से लवकुश को जेल भेजने का आदेश दिया गया. जैसे ही वे लोग लवकुश को लेकर जेल की ओर बढ़ने लगे तो सभी ने मिल कर पुलिस पर हमला कर दिया. लवकुश यादव को खींचने लगे और हथियार छीनने का प्रयास करने लगे. पुलिस पदाधिकारी ने पुलिस केंद्र में सूचना देकर अतिरिक्त पुलिस बलों को बुलाया गया. फिर अतिरिक्त पुलिस बलों ने स्थिति को नियंत्रित किया और लवकुश के सहयोगियों को खदेड़ दिया.
हत्या सहित जघन्य मामलों में आरोपित है लवकुश
लवकुश यादव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह वर्ष 2027 में हुई हत्या, पेट्रोल पंप लूट, आर्म्स एक्ट, रंगदारी, एससीएसटी मामले का आरोपित रहा है. इन दिनों लवकुश यादव पीरपैंती में संगठित अपराध को एक नया आकार देने का प्रयास कर रहा है. 20 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि दुलदुलियां में अपराधियों के बीच गोली बारी हुई है. 21 सितंबर को पुलिस ने लवकुश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी थी. लवकुश की निशानदेही पर पुलिस ने दुलदुनियां गांव में देसी कट्टा बरामद किया था. इस मामले की प्राथमिकी पीरपैंती थाना में दर्ज है. पीरपैंती थानाध्यक्ष ने बताया कि लवकुश के अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

