नारायणपुर बैकठपुर दुधैला पंचायत के कसमाबाद गांव के 50 से अधिक घर कटाव से गंगा में विलीन हो गये हैं. ग्रामीण गीता देवी, चांदनी देवी, रंजीत मंडल, गुड्डू मंडल, चंद्र हास मंडल, सुको मंडल सहित अन्य लोगों ने बताया कि कटाव करीब 15 दिनों से हो रहा है. इंदिरा आवास योजना से बने 20 पक्का मकान व 30 से अधिक कच्चा मकान गंगा में समा गये है. अन्य घर धीरे-धीरे गंगा में समा रहे है. कटाव अब भी जारी है. कटाव में लोगों के घर के अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बने मिर्जापुर से कसमाबाद को जोड़ने वाली मुख्य सड़क करीब दो किलोमीटर ध्वस्त हो गयर है. तीन अन्य ग्रामीण सड़क आधे से अधिक कटाव की जद में आ गयर है. कटाव से बिजली पोल, नलजल का पाइप, ग्रामीण नाला, चापाकल, नाद, किसानों की करीब पचासों बीघा खेती योग्य जमीन कट कर गंगा में समा गयी है. ग्रामीण मुकेश मंडल, वंदना कुमारी, अभय मंडल व गौतम कुमार ऋषि ने बताया कि सुल्तानगंज क्षेत्र के गंगा नदी में अवैध खनन से इस मृत धार को संजीवनी मिल गयी है. अब गंगा की यह धार विकराल रूप धारण कर निरंतर कटाव कर लोगों को परेशान कर रही है. बेघर हुए लोगों ने बताया कि दूसरी की जमीन पर प्लास्टिक टांग कर गुजर बसर कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि जमींदार लोग झोपड़ी हटा देता है. स्थिति गांव से पलायन की हो गयी है. अभी तक किसी अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने संज्ञान नहीं लिया हैं. घर गंगा में समाने के भय से कुछ लोग स्वये अपना घर तोड़ सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं. वार्ड नौ के वार्ड सदस्य अभय कुमार मंडल ने बताया कि अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. पीड़ित लोगों में राहत कार्य चलाना चाहिए.
तालाब में डूबने से युवक की मौत
जगदीशपुर पोखर टोला फतेहपुर में रविवार को डूबने से एक युवक की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार पोखर टोला के दुखन तांती का पुत्र विशु तांती (25) तालाब में स्नान करने गया था. इस दौरान वह तालाब के पानी में डूब गया. उसे डूबता देख लोगों ने शोर मचाया. गांव के लोगों ने उसे किसी तरह तालाब से बाहर निकाला और उसे लेकर जगदीशपुर अस्पताल पहुंचे. चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक राजकोट में मजदूरी करता था. चार दिन पहले वह घर लौटा था. वह दो भाईयों में सबसे बड़ा था और उसकी शादी नहीं हुई थी. घटना की सूचना पर जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. सीओ सतीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक के आश्रितों को प्रावधान के मुताबिक मुआवजा देने की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

