18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

bhagalpur news. विलंब से पहुंची छात्रा ने दीवार फांद कर केंद्र में किया प्रवेश, फिर भी नहीं दे सकी परीक्षा

जिले में 63 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा हुई. तीसरे दिन मध्य विद्यालय महेशपुर केंद्र से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया.

भागलपुर

जिले में 63 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा हुई. तीसरे दिन मध्य विद्यालय महेशपुर केंद्र से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. भागलपुर शहर में घंटाघर स्थित क्राइस्ट चर्च हाई स्कूल में विलंब से पहुंची एक छात्रा को मौके पर मौजूद लोगों ने उकसा कर चहारदीवारी के पार करवा दिया गया. इसके बाद अंदर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बाहर कर दिया. क्राइस्ट चर्च की प्रधानाध्यापिका मोहिता सोरेन ने बताया कि छात्रा से पूछा गया कि दीवार फांद कर अंदर क्यों आयी तो उसने कहा कि वह दीवार फांद कर अंदर नहीं आना चाहती थी, लेकिन बाहर मौजूद लोगों ने उसे जबरदस्ती दीवार पार करवा दिया. बताया कि नियम के अनुसार छात्रा को परीक्षा से वंचित करते हुए बाहर कर दिया गया. मालूम हो कि दीवार फांदने से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल था. इधर, राजकीय इटरस्तरीय बालिका उच्च विद्यालय में भी विलंब से पहुंची एक छात्रा की परीक्षा छूट गयी. छात्रा के अभिभावकों ने गेट पर मौजूद लोगों से काफी आरजू मिन्नत की, लेकिन उसे अंदर नहीं जाने दिया गया. जिले के अन्य सेंटरों से भी आधा दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों के विलंब से पहुंचने के कारण छूट जाने की सूचना है.

दोनों पालियों में 1060 परीक्षार्थी अनुपस्थित

पहली पाली में 23,282 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, तो 471 अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली में 23,290 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, तो 589 अनुपस्थित रहें.

द्वितीय भारतीय भाषा की हुई परीक्षा

परीक्षा के तीसरे दिन दोनों पालियों में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा ली गयी. मारवाड़ी पाठशाला सेंटर पर दूसरी पाली की परीक्षा देकर निकली अलका ने बताया कि सभी प्रश्न अच्छे थे. उसने तय समय से पहले की उत्तर लिख दिया था. पहली पाली में संस्कृत की परीक्षा देकर इसी सेंटर से निकली सुनैना ने बताया कि प्रश्न ठीक ठाक थे, लेकिन समय समाप्त हो जाने के कारण वह एक प्रश्न का उत्तर नहीं दे सकी. इधर, राय हरिमोहन ठाकुर उच्च विद्यालय बरारी सेंटर पर राजा कुमार, मोहित कुमार ने कहा कि प्रश्न पाठ्यक्रम से ही थे, जो सिर्फ रेगुलर स्कूल गया वह भी 90 फीसदी प्रश्नों का उत्तर आसानी से देने में सक्षम था.

परीक्षा के बाद विभिन्न सेंटरों पर लगा जाम

दूसरी पाली की परीक्षा समाप्त होते ही शाम के समय विभिन्न सेंटरों के आस पास आधे घंटे से अधिक समय तक जाम की स्थिति बनी. इस दौरान परीक्षार्थियों को अपने-अपने घर लौटने में परेशानी हुई. जिला स्कूल से घंटाघर आने वाली सड़क, खरमनचक सड़क, मारवाड़ी पाठशाला के सामने, श्यामसुंदर विद्या निकेतन के सामने पोस्ट ऑफिस रोड पर जाम की स्थिति बनी. इधर, डिक्शन मोड़ और उल्टा पुल पर भी लोगों को दिन में बार जाम की स्थिति का सामना करना पड़ा. मैट्रिक परीक्षा शुरू होने के पहले और दूसरे दिन की अपेक्षा तीसरे दिन लोगों को काफी हद तक जाम से राहत मिली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें