नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर मनोहरपुर गांव में पहले के विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव की स्थिति है. भवानीपुर थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था में समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीण बताते हैं कि लगातार दो-तीन दिनों से दोनों गांवों में स्थिति तनाव पूर्ण है. समस्या गंभीर है. तनाव नहीं रूकने की स्थिति में किसी अनहोनी की घटना को लेकर लोग सशंकित है. दोनों पक्ष से मारपीट की घटना हुई है. दोनों तरफ से गंभीर आरोप लगाते हुए भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व में बिहपुर, झंडापुर, खरीक, नदी थाना, भवानीपुर पुलिस की टीम 112 व पुलिस लाइन नवगछिया के पुलिस बल के साथ दोनों पक्षों के लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से 30 लोगों पर बीएनएसएस की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. दोनों गांवों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. जनप्रतिनिधि सामाजिक रूप से मामला सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं. भवानीपुर पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने की दावा कर रही है.
अटेंडेंस नहीं बनाने देने पर डीएम से लगायी गुहार
सुलतानगंज मवि पनसल्ला सुलतानगंज के प्रभारी शिक्षक व अन्य शिक्षकों ने उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर जबरदस्ती नहीं करने को लेकर प्रखंड शिक्षिका अर्चना कुमारी ने डीएम को आवेदन दिया था. आवेदन के आलोक में डीपीओ ने बीपीएम को आवश्यक जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. डीएम को भेजे आवेदन में प्रखंड शिक्षिका अर्चना कुमारी ने बताया है कि स्कूल के प्रभारी शिक्षक तथा अन्य शिक्षक साजिश के तहत उपस्थिति रजिस्टर पर विगत पांच मार्च से उपस्थिति नहीं बनाने दे रहे हैं. दबाव बना रहे हैं कि प्रभारी शिक्षक का पद ग्रहण करें. मेरी तबीयत ठीक नहीं रहती है. मैं प्रभारी शिक्षक का पद ग्रहण नहीं कर सकती हूं. डीएम से उचित कार्रवाई की मांग करते हुए स्कूल में उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने का आदेश स्कूल शिक्षक प्रभारी तथा अन्य शिक्षक को देने की मांग की है. बीपीएम पुष्कर कुमार ने बताया कि मंगलवार को जांच कर मामले की छानबीन की जायेगी. दोषी पर कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट जिला को भेजी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है